Mainpuri News: युवक का फांसी की फंदे पर लटका मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Mainpuri News: युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस के द्वारा है शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-16 17:28 IST

Mainpuri News

Mainpuri News: बेवर इलाके में एक युवक का फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक का शव नीम के पेड़ पर लटक रहा था। मैनपुरी जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब उनके बेटे का फांसी के फंदे पर सब झूलता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

बताते चलें कि मामला बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छबीलीपुर का है। यहां 20 साल के रामफेर नाम का शख्स रहा करता था। युवक अपने घर से दिल्ली में नौकरी करने की बात कह कर घर से निकला था। सुबह कुछ लोग अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उन्होंने नीम के पेड़ पर युवक के शव को झूलता हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर शव देखने के बाद परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस के द्वारा है शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा गया। फॉरेंसिक टीम ने भारी की के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि हम लोगों को अंदाजा नहीं था कि रामफेर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक के पिता स्वर्गीय इंद्रपाल कश्यप ने आज से 17 साल पहले पारिवारिक क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक की मां की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी। वही इस मामले में बेवर थाना अध्यक्ष का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा।

Tags:    

Similar News