Mainpuri News: युवक ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट की दी धमकी
Mainpuri News: मैनपुरी जिले में एक बार फिर से युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां युवती ने युवक का विरोध किया तो उसने मारपीट करने की धमकी दें डाली।;
Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक के द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। यहां किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की धमकी देता हुआ आरोपी फरार हो गया। इस घटना के बाद किशोरी काफी परेशान है।
छेड़छाड़ के बाद आरोपी ने दी धमकी
मैनपुरी जिले में एक बार फिर से युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां युवती ने युवक का विरोध किया तो उसने मारपीट करने की धमकी दें डाली। बताते चलें कि मामला ओछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का हैं। यहां पर रहने एक युवती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंची। जहां पर बताया कि वह जानवरों को चराने के लिए खेतों पर गई हुई थी। तभी अचानक से गांव का एक लड़का आ गया और उसने उसको दबोच कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो आरोपी डर की वजह से भागने लगा और धमकी देता गया कि अगर शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। वहीं युवती को डर है कि उसके साथ किसी भी तरीके की कोई घटना न घट जाए।
थाने में पुलिस ने नहीं सुनी बात
युवती ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिवार के लोग लड़के के घर पर पहुंचे जहां पर बताया कि उनके लड़के ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया तो आरोपी के परिवार के लोग लड़ाई झगड़े पर उतर आए। जिसके बाद नजदीकी थाने में पहुंचकर शिकायत की लेकिन पुलिस वालों ने हमारी एक भी नहीं सुनी और वहाँ से भगा दिया। इसके बाद युवती पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के कार्यालय पर पहुंची जहां पर उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित युवती को आश्वासन दिया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी जांच की जाएगी अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।