RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार
RSS office: RSS दफ्तरों को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक तमिलनाडु से गिरफ्तार हो गया।
RSS offices: लखनऊ के अलीगंज सेक्टर एन में रहने डा नीलकंठ मणि को रविवार शाम लखनऊ और उन्नाव समेत कर्नाटक के RSS दफ्तरों को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक को UP ATS की टीम ने तमिल नाडु पुलिस की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है | ATS के एडीजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक पकडे गए शख्श का नाम राज मोहम्मद है जो की 5 रामलिंगम स्ट्रीट,थाना थिरुकोकर्णाम, पुदुकोट्टई ज़िले के तमिलनाडु का रहने वाला है।
राज मोहम्मद ने ऐसा क्यों और किस मकसद से किया इसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है और इसने नीलकंठ म मणि का नंबर कैसे मिला इस बारे में भी छानबीन की जा रही है | एडीजी नवीन अरोड़ा ने ये भी बताया की रविवार को मैसेज मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने एटीएस से मदद मांगी जिसपर एटीएस की सर्विलांस टीम ने उस नंबर को तमिलनाडु में होना पाया गया और फिर हवाई यात्रा के ज़रिये यूपी एटीएस की टीम और मड़ियांव पुलिस की एक टीम तमिलनाडु पहुंची और टेक्नीकल टीम के ज़रिये व् तमिलनाडु पॉलिसी की मदद से राज मोहम्मद तक पहुंच कर उसे दबोच लिया गया।
रविवार को स्वयंसेवक संग से जुड़े प्रोफेसर नीलकंठ मणि को एक मैसेज के ज़रिये धमकी दी गयी थी जिसमे तीन भाषा हिंदी कन्नड़ और इंग्लिश के ज़रिये लखनऊ स्तिथ यूपी के 2 और कर्नाटक के 4 आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी उसी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस टीम व् एटीएस की टीम ने उक्त नंबर के आधार पर कार्यवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्श को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रांसिट रिमांड पर राज मोहम्मद लाया जाएगा लखनऊ
एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक राज मोहम्मद को एटीएस की टीम कोर्ट में पेश करेगी और ट्रैवेलिंग टाइम लेकर लखनऊ लाने के लिए कोर्ट में अर्ज़ी देगी | हलाकि इस बात का अभी कयास लगाया जा रहा है की राज मोहम्मद को हवाई सेवा के ज़रिये जल्द से जल्द लखनऊ लाकर उससे पूछताछ कर धमकी के सम्बन्ध में कई राज़ उगलवाए जाएंगे |