UPDA Board Meeting: यूपीडा की बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

UPDA Board Meeting: गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण गुणवत्तापूर्वक कराए जाने के साथ काम में तेजी लाने, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना में (एटीएमएस) इंस्टालेशन के साथ निर्माण कार्य तीव्रता से कराने के दिए निर्देश।

Update:2023-03-30 04:38 IST
लखनऊ: यूपीडा की बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले : Photo- Social Media

UPDA Board Meeting: लखनऊ में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पहली बार लोक भवन स्थित सभागार में यूपीडा की 81वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकरी नरेन्द्र भूषण सहित निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। निदेशक मण्डल की बैठक में मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्माणकर्ता कम्पनियों और यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा बोर्ड के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह भी बताया गया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक सी एण्ड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) का कार्य 88 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है साथ ही मिट्टी का कार्य भी 20 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना में एडवांस ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) इंस्टाॅलेशन की प्रकिया तेज करने एवं निर्माण कार्य तीव्रता के साथ कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

टोल दरों के निर्धारण संबंधी प्रस्ताव

बोर्ड में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वर्ष 2023-24 संशोधित टोल दरों के निर्धारण संबंधी प्रस्ताव पर बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त किया गया, जिसके अन्तर्गत हल्के मोटर वाहन, हल्के व्यवसायिक यान, बस या ट्रक, भारी निर्माण कार्य मशीन तथा विशाल आकार यान की टोल दरें क्रमशः रू0 685, रू0 1090, रू0 2195, रू0 3365 तथा रू0 4305 निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल कलेक्शन वर्ष 2023-24 हेतु संशोधित टोल दरों के निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसके अन्तर्गत हल्के मोटर वाहन, हल्के व्यवसायिक यान, बस या ट्रक, भारी निर्माण कार्य मशीन तथा विशाल आकार यान की टोल दरें क्रमशः रू0 655, रू0 1035, रू0 2075, रू0 3170 तथा रू0 4070 निर्धारित की गई हैं। यह वृद्धि 0.1 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक की है।

गंगा एक्सप्रेस-वे

बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे में सेफ्टी कन्सल्टेन्स की नियुक्ति हेतु बिड प्रक्रिया के त्मुनमेज वित चतवचवेंस (आरएफपी) संबंधी प्रस्ताव पर बोर्ड से अनुमोदन के उपरान्त कृत कार्यवाही के संबंध में निदेशक मण्डल को अवगत कराया गया साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चेंज आॅफ स्कोप के अन्तर्गत हो रहे कार्यों से अवगत कराते हुए अनुमोदन प्राप्त किया गया। बैठक में उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजना के लखनऊ, कानपुर तथा अलीगढ़ नोड में अतिरिक्त भूमि प्राप्त किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर भी बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त की गई।

Tags:    

Similar News