मथुरा जवाहरबाग कांड: हाईकोर्ट ने CBI को जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया

Update:2017-07-21 19:10 IST
मथुरा जवाहरबाग कांड: हाईकोर्ट ने CBI को जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के जवाहरबाग कांड की सुनवाई 22 सितम्बर तक टाल दी है। सीबीआई को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना था, लेकिन सीबीआई इसकी जांच पूरी नहीं कर सकी है। कोर्ट ने कहा, कि 'सीबीआई इसकी पूरी जांच कर ले, तो अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करे।'

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने विजयपाल सिंह तोमर की जनहित याचिका पर दिया है। मथुरा के जवाहरबाग कांड में अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 26 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस का एक अधिकारी भी मारा गया था। पुलिस ने इस मामले में 101 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। परन्तु हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।

Tags:    

Similar News