गद्दे में भरी शराब: बड़ी चालाकी से ले जा रहे, मथुरा पुलिस के सामने फेल हुआ प्लान
तभी पुलिस ने ट्रक चालक को भागते हुए मौका पाकर गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि अवैध शराब को हरियाणा से अन्य राज्यो में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।;
मथुरा: बुधवार को थाना कोसीकला पुलिस ने शराब तस्करों के बुलंद हौसलो को नाकाम करते हुए करीब 20 लाख रुपए की अवैध शराब का पर्दाफाश उस वक्त कर दिया। जब थाना कोसीकला के कोटवन पुलिस प्रभारी रोहित कुमार मय फोर्स के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने में व्यस्त थे। तभी चेकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। जिसमे काफी संख्या में गद्दे भरे हुए थे। और गद्दों के पीछे भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू हरियाणा मार्का की अवैध शराब भरी हुई थी।
ये भी पढ़ें:तेजस से कांपा दुश्मन: भारत का सबसे ऐतिहासिक समझौता, सफलता से देश की जीत
पुलिस ने ट्रक चालक को भागते हुए मौका पाकर गिरफ्तार कर लिया
तभी पुलिस ने ट्रक चालक को भागते हुए मौका पाकर गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि अवैध शराब को हरियाणा से अन्य राज्यो में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक बोधराज पुत्र राजकुमार निवासी बिर्धना फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला था। जिसको गिरफ़्तार कर पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक ट्रक में 325 पेटी भरी हुई थी। जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये बताई गई है।
ये भी पढ़ें:दहल उठा शाहजहांपुर: घर से बाहर निकलते हुई मौत, टूटकर गिरा जर्जर बिजली का तार
वही ट्रक में पुलिस को चेकिंग के दौरान 2 फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद हुई है। जिसका इस्तेमाल शराब तसकरो के द्वारा ट्रक में लगाने के लिये किया जाता है। पुलिस की इस कामयाबी और शराब तस्करों की बुलंद होसलो को नाकाम करने के बाद शराब तस्करों में खलबली मची हुई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पकड़े गए ट्रक चालक के खिलाफ शराब तस्करी की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- नितिन गौतम
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।