Mathura में श्रीकृष्ण जन्मस्थान गेट के सामने चला Bulldozer, भड़के व्यापारियों ने किया बाजार बंद
मथुरा में नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर 1 के सामने मौजूद बाजार को व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद कर दिया;
मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मंगलवार को मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां निगम ने दुकानों के ऊपर लगे टीन शेड हटाए। निगम ने यह कार्यवाही वहां की जहां वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। डीग गेट के पास रेलवे फाटक से लेकर पोतरा कुंड की तरफ जाने वाले रोड पर श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह की सुरक्षा के नजरिए से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। यहां निगम अपना बुलडोजर चला कर कार्यवाही का दिखावा कर रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मथुरा वृंदावन नगर निगम की नींद टूटी है और उसने शहर में सड़कों पर हो रहे अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर अभियान छेड़ दिया है। लेकिन नगर निगम का यह अभियान निगम अधिकारियों की मनमानी के चलते सवालों के घेरे में आ गया है।
मथुरा में नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर 1 के सामने मौजूद बाजार को व्यापारियों ने नगर निगम की कार्यवाही के विरोध में बंद कर दिया।
व्यापारियों का आरोप था कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि शहर में अन्य जगह खुलेआम सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है
दरअसल , जिस शेड को नगर निगम अतिक्रमण बता रहा है उस पर पहले ही सहमति हो गई थी कि व्यापारी अपनी दुकान के ऊपर टीन सेट की छांव निकाल सकते हैं। जिससे कि दुकानदार व श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी बरसात में छांव मिल सके
विरोध की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट व व्यापारी नेताओं के बीच काफी गहमागहमी भी हुई लेकिन व्यापारी नहीं माने और उन्होंने दुकानें बंद रखने का एलान कर दिया। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम इसी तरीके से दमनात्मक व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।