PM Modi Mathura : PM मोदी ने जारी किया मीराबाई पर डाक टिकट, बोले- मां गंगा ने बुलाया तो आपके बीच बस गया
PM मोदी ने राधे-राधे से किया भाषण शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'राधे-राधे' से की। उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले क्षमा चाहता हूं कि चुनाव में था। लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला। आप जैसे ब्रजवासियों के दर्शन का मौका मिला। उन्होंने कहा, यहां वही आता है जिसे कृष्ण बुलाते हैं। ये साधारण धरती नहीं है। ये श्याम और लाड़ली जी के प्रेम का अवतार है। ब्रज की ब्रज में राधा रानी हैं।'
मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी
मीराबाई जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीराबाई का डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, यहां कण-कण में श्रीकृष्ण बसते हैं।
'मीरा' पर बनी दो फिल्मों का प्रदर्शन
मीराबाई जन्मोत्सव के अवसर पर यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने हेमा मालिनी द्वारा अभिनीत वर्ष 1979 की फिल्म 'मीरा' का शो 24 नवंबर को रूपम टॉकीज में रखवाया है। शुभलक्ष्मी द्वारा अभिनीत वर्ष 1947 में निर्मित फिल्म 'मीरा' को भी दर्शकों को 25 नवंबर को दिखाए जाने की व्यवस्था की गयी है।
हेमा मालिनी बोलीं- मीरा बाई के जीवन पर नृत्य नाटिका
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, 'संत मीराबाई ब्रज में 15 साल रही हैं। परंतु उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी की हकदार थीं। इसका मुझे बेहद दुख रहा। इसे मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तार में बताया और कहा कि मीरा जी पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने अपनी स्वीकृति देते हुआ कहा कि हम भी आएंगे। ब्रज रज उत्सव के मध्य में 23, 24 व 25 नवंबर को संत मीराबाई फेस्ट (जन्मोत्सव) का आयोजन प्रमुखता से मनाया जाएगा। इसमें रेलवे ग्राउंड मेला स्थल पर ही 23 नवंबर को मीरा जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जी भी उपस्थित रहेंगे। वेटरिनरी यूनिवर्सिटी परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मीराबाई पर 24 व 25 नवंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी दो दिन चलेगी। इसमें देश भर से प्रमुख विद्वान वक्ता आमंत्रित किए गए हैं।'
CM योगी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में आईपीएस, एडिशनल एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित अतिरिक्त बल तैनात हैं। पीएसी, एसपीजी और एनएसजी स्नाइपर ने भी कमान संभाली है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ब्रज रज उत्सव मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में शामिल होने मथुरा आए हैं। आज मथुरा आगमन पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
सांसद हेमा मालिनी ने मीराबाई पर ये कहा
संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा, 'मैं जब से यहां सांसद बनकर आई हूं तब से मैंने देखा है कि साधु-संतों के स्थल बने हैं। लेकिन, मीराबाई के बारे में कहीं कुछ नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इसे लेकर अपना दुख प्रकट किया था। तब उन्होंने तुरंत इस बात को माना। आज मीराबाई के लिए यह समारोह हो रहा है।'
मथुरा दुल्हन की तरह सजी
पीएम मोदी के दौरे से पहले मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया था। श्रीकृष्ण जन्म स्थान में दर्शन पूजन के बाद वह बृज उत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद
मथुरा में पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तक़रीबन 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन पर मथुरा छावनी में तब्दील है। हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है।
मीराबाई का 525 वां जन्मोत्सव
प्रधानमंत्री मोदी मथुरा में 14 से 27 नवंबर, 2023 तक चलने वाले 'ब्रज रज उत्सव' में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल हो रहे।
PM का काफिला 'ब्रज रज उत्सव' के लिए रवाना
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन दर्शन किए। जिसके बाद उनका काफिला 'ब्रज रज उत्सव' के लिए रवाना हो गया। यहां के लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।