औवेसी के समर्थन में मौलाना अरशद का पोस्टर वायरल, मौलाना ने जताई अनभिज्ञता
सहारनपुर: एमआईएम अध्यक्ष एवं सांसद असदउद्दीन औवेसी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद गुट) के महासचिव मौलाना महमूद मदनी द्वारा सोशल मीडिया पर असदउद्दीन औवेसी की खुली मुखालफत के बाद अब औवेसी के समर्थन में जमीयत उलेमा ए हिंद (अरशद गुट) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का पोस्टर वायरल हो रहा है। जिससे उलेमा जगत में हडकंप मच गया है। हालांकि मौलाना अरशद किसी भी प्रकार के समर्थन पोस्टर से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौालाना महमूद मदनी द्वारा सांसद असदउद्दीन औवेसी के बयान का विरोध करते हुए उन्हें इंडियन मुस्लिम का पोलिटिकल लीडर बनने की कोशिश न करने की चेतावनी देने के बाद जमीयत उलेमा ए हिंद (अरश्द गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। जिसमें असदउद्दीन औवेसी का भरपूर समर्थन किया गया है। औवेसी पर उलेमा के अलग-अलग धड़ों में बट जाने से उलेमा जगत में हड़कम्प मच गया है।
यह भी पढ़ें ......फारुख अब्दुल्ला ने पत्थरबाजों को बताया राष्ट्रभक्त, कहा- भूखे मरेंगे, मगर वतन के लिए लड़ेंगे
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे पोस्टर के संबंध में जब मौलाना अरशद मदनी से पूछा गया तो उन्हें इस पर हैरत जताई। और कहा कि वह कोई सियासी आदमी नहीं है जो किसी सियासी बयान पर अपना समर्थन दें। मौलाना ने दो टूक कहा कि वह न किसी का समर्थन करते हैं और न ही किसी की मुखालफत। बता दें कि असदउद्दीन ओवैसी ने हाल ही में अपने एक ब्यान में कहा था कि आरएसएस मुसलमान मुक्त भारत बनाना चाहता है। इस ब्यान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस जारी हैं।
सोशल मीडिया पर मौलाना अरशद मदनी के नाम से जारी हुए समर्थन पोस्टर को लेकर तरह तहर की चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि किसी भी समर्थन पोस्टर पर हैरत जताते हुए मौलाना अरशद ने सफाई दे दी है। लेकिन बहोत से लोग इस फर्जी पोस्टर के वायरल होने की वजह चाचा-भतीजे (मौलाना अरशद-मौलाना महमूद) के बीच जमीयत उलेमा ए हिंद को लेकर मौजूद मतभेदों को मान रहे हैं।