लोकसभा चुनाव में आम जनता मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर देश में क्रमश: घोषित और अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में आम जनता नरेन्द्र मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है।;

Update:2019-04-05 14:37 IST
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर देश में क्रमश: घोषित और अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में आम जनता नरेन्द्र मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है।

मायावती ने ट्वीट किया 'कांग्रेस की इंदिरा सरकार में देश ने इमरजेंसी का दंश झेला लेकिन भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार की अघोषित इमरजेंसी के साथ-साथ नोटबंदी की आर्थिक इमरजेंसी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जूझ रही है और इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है।'

माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिये मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस तथा भाजपा दोनों से ही समान दूरी बनाये रखने का संदेश दिया है।बसपा लोकसभा चुनाव में सपा और रालोद से गठबंधन करके मैदान में है। बसपा उत्तर प्रदेश की 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें...भगवान राम की मूर्ति लग सकती है तो मेरी क्यों नहीं: मायावती

Tags:    

Similar News