श्रम कानून में हुए बदलाव पर मायावती हुई बेहद नाराज, दिया ये बयान
आज मायावती ने लगातार तीन ट्विट करके अपनी यह नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकोपमें मजदूरों और श्रमिकों का सबसे ज्यादा बुरा हाल है।
लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार की तरफ से श्रमकानूनों में किए गए बदलाव पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मायावती ने कहा है कि लाकडाउन के कारण वैसे भी काम का अभाव है परन्तु सरकारे बेरोजगारी व भूख में तड़प् रहे करोडों श्रमिकों व मजदूरों के विरूद्व शोषणकारी रवैवा अपनाने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें...पागलपन: शेर के साथ सेल्फी ले रहा ये शख्स, अब खुद ही हो गया शिकार
नाराजगी जताई
आज मायावती ने लगातार तीन ट्विट करके अपनी यह नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकोपमें मजदूरों और श्रमिकों का सबसे ज्यादा बुरा हाल है।
फिर भी उनसे आठ की बजाय 12 घंटे काम लेने की शोषणकारी व्यवस्था फिर से देश मे लागू करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्रमकानून में बदलाव करना देश की रीढ बने श्रमिकों के व्यापक हित में होना चाहिए। न कि उनके अहित में होना चाहिए।
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर श्रमकानून में ऐसा संशोधन होना चाहिए। ताकि खासकर जिन फैक्ट्री व प्राइवेट संस्थानों में श्रमिक कार्य करते हैं वहीं उनके रुकने आदि की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़ें...मजदूर हूँ-मजबूर हूँ: रो देंगे आप भी ये हाल देख, तपती धूप चल रहे अकेली राहों में
कानून बनाए जाने की जरूरत
किसी भी स्थिति में वह श्रमिक भूखे न रहे। और न ही ऐसी स्थिति पैदा हो कि उन्हे पलायन करना पडे। सरकारों को इस तरह का कानून बनाए जाने की जरूरत है।
बसपा सुप्रीमो मायावती इधर लगातार श्रमिकों और प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकन हमलावर है। इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि बड़े संकट की इस घड़ी में भी सरकार अमीरों के साथ खड़ी दिख रही है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अभी दो दिन पहले कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया के साथ हम भी त्रस्त हैं। हमारा देश भी कोरोना के कहर से काफी पीडि़त है। अभी इसका कोई निदान न होते देख जनता काफी दुखी है।
इनमें भी गरीब तथा मजदूर सबसे ज्यादा दुखी हैं। इनको तो आगे का कोई रास्ता भी नहीं दिख रहा है। अब गरीबों को रोजी-रोटी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही प्रवासी लोग बहुत परेशान हैं।
ये भी पढ़ें...बड़ी खबर: यूपी में 5 देशों ने निवेश का बनाया मन, रोजगार की होगी बहार