मायावती का सपा-बीजेपी पर हमला, बोलीं- दोनों सरकारों ने उनकी योजनाओं को नहीं किया पूरा, बदल दिया नाम

Mayawati Ka Vipaksh Par Hamla: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सपा और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा की सरकार ने उनके कार्यकाल में शुरू की गई तमाम योजनाओं, जो अधूरी थीं, को पूरा नहीं किया, जो इनके द्वेषपूर्ण व्यवहार की दर्शाता है।;

Published By :  Shreya
Update:2021-10-02 14:23 IST

Mayawati Ka Vipaksh Par Hamla: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Part- BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सपा (SP) और बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party- SP) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) की सरकार ने उनके कार्यकाल में शुरू की गई तमाम योजनाओं, जो अधूरी थीं, को पूरा नहीं किया, जो इनके द्वेषपूर्ण व्यवहार की दर्शाता है। 

मायावती ने कहा उनकी सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनाए थे, जिसकी काफी सराहना हुई थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण उनकी तमाम योजनाएं आज भी अटकी पड़ी हुई हैं।

सरकार ने परियोजनाओं को नहीं किया पूरा

बीएसपी सुप्रीमो ने दो ट्वीट कर सपा, बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा कि 'बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए, जिसकी जन सराहना हुई। किन्तु सत्ता परिवर्तन के कारण जनहित की ऐसी कई परियोजनाएं अधूरी रह गई जिन्हें पहले सपा व अब भाजपा सरकार ने द्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए पूरा नहीं किया। अति-दुःखद। 

वहीं अपने अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि वैसे भी प्रदेश व देश साक्षी है कि घोर संकीर्ण राजनीतिक व जातिगत द्वेष आदि के कारण सपा व भाजपा सरकार ने बीएसपी सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि उन्हें बंद या निष्क्रिय करके जनहित व जनकल्याण के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है, जो एक काला अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा।

बता दें मायावती ने अपने शासनकाल में दलितों के लिए काशीराम शहरी योजना के तहत गरीबों को आशियाना देने का कार्य किया था। यह योजना पूरे प्रदेश के शहरी इलाकों में काफी लोकप्रिय भी हुई थी। जिसके तहत गरीब लोगों को शहर के बीचोंबीच मकान मायावती सरकार ने बनाकर दिये थे। बाद में जब मायावती सत्ता से हटीं। सपा सरकार बनी तो इस योजना पर कोई ध्यान नहीं दिया।

सपा शासनकाल में लोहिया आवास योजना चलाई गई। अब बीजेपी राज में प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है। जिसके तहत हर गरीब को चाहे वह शहर में रहता हो या फिर गांव में उसे मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News