Meerut News: शासन की मंशा साफ न्याय सबको, तुष्टिकरण किसी का नहीं-धर्मपाल सिंह

Meerut News: बोले-पुलिस को देखकर जनता सुरक्षित महसूस करें तो वहीं अपराधियों की रूह कांपे। अपराधियों को चिन्हित करते हुये तत्काल कार्यवाही की जाये।

Update:2023-07-21 22:29 IST
Meerut in charge minister Dharampal Singh addressing the public meeting

Meerut News: आज सर्किट हाऊस में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की बैठक हुइ। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये प्रभारी मंत्री ने लूट, मारपीट, साइबर क्राइम, गैंगस्टर, माफिया, जिला बदर, पॉक्सो, महिला अपराध जैसे बिन्दुओं पर गहनता से मंथन करते हुये वास्तविक स्थिति को जाना तथा निर्देशित किया कि दोषी किसी भी हालात में बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं यह सुनिश्चित करें। उन्होंने शासन की मंशा स्पष्ट करते हुये कहा कि न्याय सबको मिलना चाहिए और तुष्टिकरण किसी का भी किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने हेतु लगातार अपराधियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती रहे। पुलिस को देखकर जनता सुरक्षित महसूस करें तो वहीं अपराधियों की रूह कांपे। अपराधियों को चिन्हित करते हुये तत्काल कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने समस्त क्षेत्राधिकारियों के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत थानों की यथास्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस तथा थानों में आने वाले फरियादियों को गंभीरता से लिया जाये तथा उनकी सुनवाई करते हुये तत्काल कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एसडीएम, एसीएम, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के बाद स्थानीय मीड़िया से अनौपचारिक बातचीत में प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की वर्तमान सरकार का ही असर है जो सभी को बेहतर कानून व्यवस्था मिल रही है। उद्यमियों को बेहतर बिजली, कनेक्टिविटी मिल रही है।

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम तारापुर विकास खंड हस्तिनापुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। इस दौरान उन्होंने चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि मेरठ में पिछले 72 घंटे से बारिश न हो रही हो, लेकिन पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंगा और हिंडन के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से हस्तिनापुर और सरधना के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बरकरार है।
प्रभारी मंत्री द्वारा तारापुर प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाते हुये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों द्वारा बंधा एवं पुलिया निर्माण के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से जानकारी लेते हुये जल्द ठीक कराये जाने हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रोच रोड एवं बंधा निर्माण का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा तारापुर प्राथमिक विद्यालय में बाढ प्रभावित लोगों को राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा ग्राम मामीपुर निवासी शिवा पुत्र राजकुमार जिसकी 16 जुलाई को गंगा नदी में डूबकर मृत्यु हो गयी थी, के विधिक वारिस पिता को दैवीय आपदा के अंतर्गत चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।

Tags:    

Similar News