UP Weather Alert: यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों होगी भारी बारिश
UP Weather Alert: गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बारिश के दौरान लोगों को बारह निकले से बचने की चेतावनी भी दी गई है।
UP Weather Alert: यूपी के मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में भारी बारिश होगी।
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है। वहीं पूर्वांचल के कई जिलों में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 22 जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मानसून अब पूरे यूपी में सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में कई और जिलों में भारी बारिश होगी और इसके साथ तेज हवांए भी चलेंगी जिससे जनजीवन पर असर पड़ेगा।
बाहर जाने से बचें-
जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई वहां बारिश में लोगों को बाहर जाने से बचने की चेतावनी जारी की गई है। तेज बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो देगी ही साथ ही कई दिक्कते भी खड़ी कर देगी। बारिश से जगह-जगह पानी जमा होने से यातायात भी प्रभावित होगा।
देश में बारिश का कहर-
मानसूनी बारिश जहां गर्मी से लोगों को राहत दे रही है तो वहीं कई जगहों पर लोगों के लिए आफत भी बन गई है। मुंबई, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश से भारी तबाही भी मची है। वहीं बिहार और असम के कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई। अधिकतर नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। वहीं गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ की टीमें बुलाई गई हैं। आने वाले दिनों में बारिश का और कहर देखने को मिलेगा।