कानपुर: यूपी के कानपुर में मिड डे मील के नाम पर बच्चो के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है l शनिवार को बच्चो के लिए मिड डे मील में सब्जी चावल आया था और जब बच्चो को भोजन परोसा गया तो बच्चो ने अपनी प्लेट पर चावल के साथ कीड़े और घुन देखे l बच्चे यह देखते ही हंगामा करने लगे, जब टीचरों ने चावल में कीड़े मकौड़े देखे तो बच्चो को खाना नही खाने दिया और चावल को बाहर फेंक दिया गया l
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के दामोदर नगर स्थित चाचा नहरू इंटर कालेज में 8वीं क्लास तक के बच्चो के मध्यान भोजन बनकर आता है l यह मध्यान भोजन मानव सेवा संस्थान समिति द्वारा तैयार किया जाता है l यह संस्था शहर भर के प्राथमिक स्कूलो को भोजन बनाकर स्कूल तक पहुचाती है l लेकिन यह संस्थाए मानको को ताख पर रख कर भोजन तैयार करती है l आय दिन बच्चो के भोजन में कीड़े मिलने की सूचनाये मिलती रहती है, ऐसे में यह सवाल उठता है कि बच्चो गुणवत्ता युक्त भोजन कैसे मिल सकता है l
यह भी पढ़े...यूपी : मिड-डे मील भोजन करने से 28 बच्चे हुए बीमार, दाल में पड़ी थी छिपकली
6वीं क्लास में पढने वाली श्रष्टि ने बताया कि शनिवार को हमारे लिए सब्जी चावल आया था l जब हमने हमें खाने के लिए प्लेट पर चावल दिया गया तो उसमे कई बच्चो की प्लेटो पर कीड़े मकौड़े थे l हमने इसकी शिकायत प्रिंसिपल मैडम से की तो उन्होंने भी देखा l इसके बाद उन्होंने यह खाना हमें खाने नही दिया और और पूरा खाना फेक दिया गया l
यह भी पढ़े...सीएम साहब! ऐसे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे बच्चे?
कालेज की प्रिंसिपल डॉ पूर्णिमा मिश्रा के मुताबिक एक एनजीओ यह खाना ले कर आती है l बच्चो के खाने में कीड़े थे l इससे पहले भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है l हमने उस एनजीओ को भी यह बात बताई है कि आप जो खाना लेकर आते है उसमे अक्सर कीड़े निकलते है l लेकिन उस पर सुधार नही हो रहा है, इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियो को लिखित शिकायत करुँगी l
डीआईओएस सतीश कुमार तिवारी के मुताबिक बच्चो के भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत आई है l इसकी जाँच कराई जाएगी और उसी आधार पर भोजन बनाने वाली एनजीओ के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी l