कुष्ठरोगियों के फ्री शिविर में डॉ. विवेक कुमार ने दिलायी शपथ, हुआ मुफ्त इलाज
कुष्ठरोग जो हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक है, जिसका सही वक्त पर इलाज ना किया जाय तो यह रोग आगे चलकर एक नई बीमारी से सामना कराता है। इसी रोग से लोगों को निजात दिलाने के लिए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार के द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
लखनऊ: कुष्ठरोग जो हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक है, जिसका सही वक्त पर इलाज ना किया जाय तो यह रोग आगे चलकर एक नई बीमारी से सामना कराता है। इसी रोग से लोगों को निजात दिलाने के लिए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार के द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 लोगों का मुफ्त इलाज कर उन्हें यहां पर मौजूद कुछ मेडिकल कंपनियों के माध्यम से मुफ्त में दवा भी दी गयी। जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे।डॉ. विवेक कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को कुष्ठरोग को खत्म करने की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें.....लखनऊः सीएम अखिलेश ने कहा- 2500 कुष्ठ रोगियों को पेंशन देने का सरकार ने किया है प्लान
मरीजों की समस्याएं और उम्मीदें
कैंप् में मौजूद कुछ मरीजों से जब न्यूजट्रैक ने डॉ. विवेक कुमार द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज के बारे में पूछा, तब उन्होंने चर्म रोग विशेषज्ञ को दुआएं देते हुए उनके इस काम की काफी सराहना की।
इलाज के लिए आए अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, चेहरे पर खुजलाहट थी, डॉ. साहब की दवा से आराम मिला, गाँववालों के उद्धार के लिए अच्छा काम कर रहें।
भवन कुमार को दो साल से कमर से लेकर घुटनों तक खुजली हो रही, बहुत जगह से दवा की लेकिन फायदा नही हुआ। अब इनकों डॉ. साहब से बहुत उम्मीदें हैं।
-
आफरीन बानो कहतीं है कि मेरेपड़ोसी को दिक्कत थी, चेहरे पर खुजली होती है,डॉ. साहब की दवा से उन्हें आराम मिला, इसीलिए मैं भी आई हूँ। डॉ. साहब फ्री में इलाज करते हैं जिससे हमें फायदा मिलता है।
कलावती का साल भर से इलाज चल रहा इना कहना है कि दवा टाइम पर खाती हूँ तब आराम मिलता है। डॉ. साहब फ्री में इलाज कर रहे हैं, जो हम जैसे गरीबों के लिए बहुत अच्छा है।
यह भी पढ़ें.....अब घर-घर होगी कुष्ठ रोगियों की खोज, इस मुहिम से नहीं बचेगा कोई शख्स
कुष्ठरोग के लक्षण-
1.शरीर में कहीं भी स्किन कलर के दाग धब्बे का होना और चुटकी काटने पर पता न चलना।
2. नशों में सूजन या दर्द होना।
3. हाथ पैर में झनझनाहट एवं सुन्नपन होना।
4. हाथ पैर में जख्म का होना, जो पता न चले और लंबे समय तक ठीक न हो।
5. नाक में पपड़ी जमना।
यह भी पढ़ें.....HEALTH: हार्ट अटैक ही नहीं प्रजनन संबंधी कई रोगों में भी तुलसी होती है गुणकारी
कुष्ठरोग से बचने के उपाय
चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार से जब कुष्ठरोग के निवारण के बारे में पूछा गया तब इन्होंने बताया,' यह रोग अगर हमें शुरुआत में पता चल जाए तब इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। नहीं तो इसके बाद दवा के जरिये ही इस पर काबू पाया जा सकता है। जिसमें काफी वक्त लगता है।'
यह भी पढ़ें.....इस शिवलिंग पर चढ़ाते हैं झाड़ू तो चर्म रोग से मिलता है निजात
हर तीन महीने पर लगाएंगे निःशुल्क शिविर: डॉ. विवेक कुमार
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार, जो आलमबाग से हर सोमवार व गुरुवार को गरीबों का मुफ्त इलाज करने के लिए मदर टेरेसा लेओप्रेसी सेंटर पर आते हैं, जहां पर कुष्ठरोग से पीड़ित मरीजों का मुफ्त में इलाज करते हैं। पहले ये शिविर साल में सिर्फ एक बार लगता था, लेकिन अब डॉ. विवेक कुमार का कहना है कि वह हर तीसरे महीने इस निःशुल्क शिविर का आयोजन कर गरीबों का मुफ्त इलाज करेंगे।
यह भी पढ़ें.....कालिकन भवानी धाम: महर्षि च्यवन की तपस्थली के सरोवर में स्नान से दूर होते हैं चर्म रोग
इस मौके पर ममता कुमार, नीरज कुमार विश्वकर्मा,ई. एस. गुप्ता, रूपांकर भट्टाचार्य, आकाश वर्मा, पवन अवस्थी, अभिषेक अरोड़ा, मनोज, आदर्श और भारत
मौजूद रहे। जिन्होंने इस निःशुल्क शिविर में डॉ. विवेक कुमार का सहयोग किया।