Moradabad News: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Moradabad News: एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने गुजरी 11 जून की रात चोरी हुई थी। 3 अगस्त को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बाबू ने बताया कि चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही 1. 20 लाख रुपये की चोरी हो गई।

Report :  Shahnawaz
Update: 2023-12-09 04:57 GMT
चोरी की घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक (सोशल मीडिया)

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर पुलिस ने कैटरिंग वालों के साथ वेटर का काम करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि भोजपुर के गांव बसावनपुर निवासी आरोपियों ने एक साइबर कैफे से 65 हजार रुपये की नकदी और जून 2023 में एक मकान से लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए थे। पुलिस ने नकदी और जेवर बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

इन दो जगहों पर हुई थी चोरी

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि गांव दोलपुरी बमनिया निवासी बाबू के घर से 11 जून की रात चोरी हुई थी। 3 अगस्त को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बाबू ने बताया कि चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही 1. 20 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। इसके अलावा गांव चांदपुर निवासी इरफान अली के साइबर कैफे से अज्ञात चोर गल्ले में रखे 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। साइबर कैफे संचालक इरमान अली ने 8 नवंबर को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई चार थी।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी थी। गांव के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान कर ली थी। जिसके आधार पर एसएचओ भगतपुर में मोहित चौधरी के नेतृत्व में एसआई - सचिन कुमार व अरुण कुमार की टीम ने शुक्रवार को भोजपुर के गांव को बसावनपुर आमदपुर निवासी अंदाज पुर उर्फ अयान और उसी के गांव में रहने वाले भोजपुर के सिरसवा रोड़ पीपलसाना निवासी वासिद उर्फ राशिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 65 हजार रुपये की नकदी, चोरी की वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों कैटरिंग वालों के अंडर में शादी और अन्य समारोह में वेटर का काम करते हैं। अधिक पैसा कमाने और जल्द धनवान बनने के लिए दोनों ने योजना बनाकर चोरी शुरू की। आरोपियों ने बताया कि 7 नवंबर को साइबर कैफे संचालक के गल्ले में से 65 हजार रुपये चुराए थे। इससे पहले जून में दोलपुर बमनिया में एक मकान में चोरी की थी। 

Tags:    

Similar News