Moradabad News : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Moradabad News : यूपी के जनपद मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना मझोला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।;
Moradabad News : यूपी के जनपद मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना मझोला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मझोला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 बाल अपराधी भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से रिकॉर्ड 80 एंड्राइड फोन बरामद किए गए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना मझोला पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जयन्तीपुर से मोबाइल फोन की चोरी करने वाले अभियुक्तों जुजेन्द्र उर्फ जीविन्द्र पुत्र सलमान उर्फ जोजन और जैनपाल पुत्र बाल सरकार निवासी जिला सिहोर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही 2 बाल अपराधी को हिरासत में लिया गया है। जिनके कब्जे से 80 मोबाइल, अभियुक्त जुजेन्द्र के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 कारतूस और अभियुक्त जैनपाल के कब्जे से 01 अवैध चाकू व 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों से चोरी करते थे मोबाइल
एसपी सिटी ने बताया चारों व्यक्ति शहरों में लगने वाले बाजारों, मेलों एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास से आने जाने वाले व्यक्तियों के मोबाइल चोरी कर लेते हैं और वह मोबाइल के अनुसार हजार-दो हजार रुपए में बेच देते हैं। मोटर साइकिल के संबंध में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल अपने-अपने जानने वालों से ले रखी है।
बता दें कि बीते दिनों शहर में मोबाइल चोरी होने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई थीं। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी टीम ओर थाना पुलिस ने शहर में पहले अपना जाल बिछाया और फिर पुलिस के जाल में उक्त अपराधी फंस गए।