बांदा जेल पहुंचा मुख्तार, कड़ी सुरक्षा में माफिया, दूर रोकी गई मीडिया
मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी की बांदा जेल आने तक की पल -पल की हर अपडेट newstrack.com पर...
लखनऊ: बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी आखिरकार आज पंजाब से उत्तर प्रदेश आ गया है। सोमवार को यूपी पुलिस की भारी भरकम टीम पंजाब के लिए निकली थीं, जो मंगलवार तड़के रोपड़ पुलिस लाइन पहुंच गई। वहां से जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद स्पेशल टीम मुख्तार को लेकर रवाना हुई। काफिला आज तड़के बांदा जेल पहुंच गया।
मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी की बांदा जेल आने तक की पल -पल की हर अपडेट newstrack.com पर...
करीब साढ़े तीन बजे मुख्तार अंसारी कड़ी सुरक्षा ले बीच बांदा जिले में पहुंच गया है। इसके बाद साढ़े चार बजे बांदा जेल का बाहरी दरवाजा मुख्तार और पुलिस टीम के काफिले के लिए खोल दिया गया।
रात 12.24 बजे मुख्तार अंसारी का काफिला औरैया टोल प्लाजा क्रॉस पर था। इसके बाद काफिला फफूंद को भी पार कर गया है। वहीं काफिला कानपुर देहात के सिकंदरा में कुछ देर रुका। यहां से करीब 4 मिनट बाद गाड़ियां बांदा के लिए रवाना हो गयीं।
मुख्तार अंसारी को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला आगरा पहुंच गया है।
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला हरियाणा में प्रवेश कर चुका है। रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
यूपी पुलिस का काफिला मोहाली शहर में पहुंच गया है। काफिले के साथ करीब सात से आठ प्राइवेट गाड़ियां चल रही हैं। कहा जा रहा है कि ये गाड़ियां मुख्तार के गुर्गों की हो सकती हैं।
यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल से निकल चुकी है।
पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण किया, जिसके बाद एंबुलेंस में बैठक कर मुख्तार रवाना हुआ।
रोपड़ जेल प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण के बाद मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को सौंप दी है।
रोपड़ एसएसपी ने बताया कि पंजाब की सीमा पर मुख्तार को पंजाब पुलिस छोड़ देगी। फिर यूपी पुलिस के हाथ मे माफिया मुख्तार होगा।
एक घंटे में मुख्तार अंसारी के रोपड़ जेल से निकलने की संभावना है। मुख्तार अंसारी का ट्रैवल परमिट बनवाकर यूपी लाने की तैयारी है।