Mukhtar Ansari Case: एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में मुख्तार और उसके गुर्गों की आज पेशी, तय हो चुके हैं आरोप

Mukhtar Ansari Case Update: एंबुलेंस मामले की सुनवाई बाराबंकी की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों की अदालत में आज पेशी है।

Update:2023-08-17 08:10 IST
Mukhtar Ansari Case (photo: social media )

Mukhtar Ansari Case: पूर्वांचल का कुख्यात माफिया डॉन और बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई में गति बरकरार है। जरायम की दुनिया में सालों तक सक्रिय रहने वाले मुख्तार की गुनाहों की फेहरिस्त काफी लंबी है। राजनीति और अपराध के गठजोड़ का बेजोड़ उदाहरण माफिया मुख्तार के गिरेबां पर सरकारें हाथ डालने से कतराती थीं। लेकिन सूबे में योगी सरकार आने के बाद से उसके कुकर्मों का एक-एक कर हिसाब हो रहा है। माफिया पर दर्ज मुकदमों में एंबुलेंस और गैंगस्टर मामला भी शामिल है।

एंबुलेंस मामले की सुनवाई बाराबंकी की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों की अदालत में आज पेशी है। बांदा जेल में बंद पांच बार के विधायक मुख्तार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। अदालत ने इन दोनों मामलों में मुख्तार और उसके गुर्गों के खिलाफ 28 जून को चार्ज फ्रेम किए थे। जिसके बाद 4 जुलाई से मामले का ट्रायल जारी है।

क्या है एंबुलेंस मामला

गलत पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ली गई एंबुलेंस (UP 41 AT 7171) के मामले में अप्रैल 2021 में कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ जिले में श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉक्टर अल्का राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया था। इस एंबुलेंस का इस्तेमाल मुख्तार पंजाब की जेल में रहने के दौरान करता था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग के 13 सदस्यों के विरूद्ध 27 मार्च 2022 को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया, उनमें मुख्तार अंसारी, डॉ अल्का राय, डॉ शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, सुरेंद्र शर्मा, फिरोज कुरैशी, सलीम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जाफरी, मोहम्मद सुहैब मुजाहिद, जफर उर्फ चंद्र और अफरोज खां शामिल थे।

मुख्तार की इस मामले में भी होगी पेशी

कुख्तात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई मामलों पर एकसाथ सुनवाई चल रही है। मऊ में 10 साल पहले हुए रामसिंह मौर्य हत्याकांड भी इन्हीं मामलों में शामिल है। इस मामले में मुख्तार समेत 11 आरोपियों के विरूद्ध मऊ के थाना दक्षिण टोला में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की सुनवाई मऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। मुख्तार अंसारी की पेशी इस मामले में 29 अगस्त को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

Tags:    

Similar News