SHO की लापरवाही का आरोप, पत्रकार की हत्या

पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एस.एच.ओ को दी थी।

Update:2019-10-29 20:37 IST

कानपुर: कानपुर शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का मामला और उलझता जा रहा है। बताया जा रहा है कि SHO रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। उम्मीद जताई जा रही है कि खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी।

यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक भारत में अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर सरकारी इमारतें

पुलिस ने कहा...

पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एस.एच.ओ को दी थी।

यह भी पढ़ें- UN ने जाहिर की चिंता! कहा-कश्मीरी नागरिकों को मिले पूर्ण अधिकार

SHO ने कहा...

लेकिन, SHO का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या SHO की इस गलती पर अधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे ?

हालांकि पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

Tags:    

Similar News