Muzaffarnagar: छेड़खानी से परेशान युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर लगाया आरोप
Muzaffarnagar: नाबालिग युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते जहाँ पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Muzaffarnagar: जनपद में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक नाबालिग युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते जहाँ पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वो वही पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक अंशुल पर छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया है।
छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का किया सेवन
दरअसल मामला ककरौली थाना क्षेत्र (Kakrauli police station area) के एक गांव का है, जहां एक नाबालिग युवती ने आज छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते पीड़ित युवती को गंभीर हालत में थाने लेकर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर लगाया आरोप
हालांकि पीड़ित परिजनों की मानें तो पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय का एक अंशुल नाम का युवक पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना करता था, जिस से आहत होकर आज पीड़िता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बहरहाल पुलिस अधिकारियों की माने तो पीड़िता से बातचीत करने के बाद परिवार की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है: CO
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शक़ील अहमद (CO Jansath Shakeel Ahmed) ने बताया की ग्राम ककरौली में एक मामला सामने आया है। जिसमे पूछताछ में पीड़िता ने एक युवक द्वारा पीड़िता को परेशान करना बताया जा रहा है जिससे छीन होकर के पीड़िता द्वारा कोई ज़हरीली वस्तु कहना बताया जा रहा है। पीड़िता के पिता द्वारा जो तहरीर दी जा रहा है उसके अनुरूप मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।