Toll Tax: अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए देना होगा टोल टैक्स, देखें रेट लिस्ट

Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही वाहन सवारों को गाड़ियां दौड़ाने के लिए पैसा देना होगा। इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ठेका।;

Update:2023-07-21 00:08 IST
अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए देना होगा टोल टैक्स, देखें रेट लिस्ट: Photo- Social Media

Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही वाहन सवारों को टोल देना पड़ेगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टोल की दरें भी तय कर दी गई हैं। यूपीडा पैकेज वन के एई एसके यादव ने बताया कि इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका मिला है। एक्सप्रेस-वे पर टोल देकर बाइक सवार भी फर्राटा भर सकेंगे।

चित्रकूट से इटावा तक बने फोरलेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण पिछले साल 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तब से कई बार टोल शुरू करने का प्रयास किया गया पर टल जाता था। अब इस पर वाहन सवार मुफ्त में नहीं चल पाएंगे। एसके यादव के मुताबिक पहले इस पर बाइक चलाने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब सहमति बनी है कि बाइक सवार से भी टोल लिया जाएगा। बाइकों के लिए दरें अभी तय नहीं की गई हैं।

कितना लगेगा पैसा

- चार पहिया - 620 रुपये

- हल्के व्यावसायिक वाहन - 900 रुपये

- बस और ट्रक - 1995 रुपये

- भारी निर्माण संबंधी मशीन - 3040

- बड़े वाहन - 3895

यह भी जानें

- एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर और 14 बड़े पुल

- चार रेलवे ओवरब्रिज और 266 छोटे पुल बने हैं

सात जिलों से जुड़ा एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सात जिलों इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से जुड़ा है।

Tags:    

Similar News