गोण्डा: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जाति के आधार पर तय करती है हत्या का न्याय व मुआवज़ा। ठाकुर,पंडित की हत्या होने पर न्याय के साथ 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, यादव,राजहभर, दलित,पिछड़ी,की हत्या होने पर न मुआवजा और न ही मिल न्याय पाता है।
बता दें, रैली को संबोधित करने मनकापुर पहुंचे थे राजभर। योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल एंटी भू माफिया टास्क फोर्स काम नही कर रहा है। अवैध कब्जों से राहत दिलाने के मामले में राजधानी लखनऊ टॉप 20 में भी नही है। दिनोंदिन भू माफियाओं का रौब बढ़ता जा रहा है। सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कुल 2200 हेक्टेयर से भी ज्यादा भू माफियाओं के कब्जे में जमीने हैं।
एंटी भू माफिया पोर्टल में सिर्फ खानापूर्ति करते अफसर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ महीनों में जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़े है।