Sonbhadra News: लव जिहाद का शिकार होने से बची किशोरी, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया बरामद, आरोपी की तलाश जारी
Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर दूसरे थाना क्षेत्र के रहने वाले समुदाय विशेष की युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाए जाने के मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने, सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर पीड़िता को बरामद कर लिया।;
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली पुलिस की तरफ से दिखाई गई तत्परता के चलते एक किशोरी लव जिहाद के चंगुल में फंसने से बच गई। शादी का झांसा देकर दूसरे थाना क्षेत्र के रहने वाले समुदाय विशेष की युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाए जाने, परिवारीजनों की तरफ से उसके साथ जबरदस्ती किए जाने, दूसरे को बेचे जाने, हत्या की जताई गई आशंका को देखते हुए, सक्रिय हुई पुलिस ने, सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर पीड़िता को बरामद कर लिया। प्रकरण में पीड़िता के मांग की तहरीर पर धारा 137(2) और 87 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
परिवार वालों ने मारपीट कर बेचने-हत्या की जताई थी आशंका
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सोमवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह अनुसुचित जाति की रहने वाली है। 16 नवंबर की रात दो बजे अचानक बाइक से शाहिल खां पुत्र रफीक निवासी तुर्रा थाना पिपरी उसके दरवाजे पर पहुंचा और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। 17 सितंबर की सुबह देखा कि उसकी बेटी अपने बिस्तर पर नहीं है। खोजबीन के बाद पता चला कि शाहिल उसे भगा ले गया है। डर जताया कि आरोपी उसकी लडकी के साथ जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाने के साथ मारपीट कर किसी बडे शहर में बेच सकता है या उसकी हत्या कर कहीं फेंक सकता है।
आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी: पुलिस
सूचना मिलते ही दुद्धी पुलिस धारा 137(2) और 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश और पीड़िता के बरामदगी की कार्रवाई में जुट गई। बताते हैं कि मिली सूचना के आधार पर किशोरी को मंगलवार की सुबह विंढमगंज बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया गया। निरीक्षक अपराध संजय कुमार के मुताबिक आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।