GOOD NEWS: लखनऊ महोत्सव में जाना हुआ आसान, परिवहन निगम है तैयार
सूबे की राजधानी में 24 जनवरी को आयोजित लखनऊ महोत्सव में शिरकत करने का अगर आपने प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए है। लोगों को महोत्सव में पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां चालू कर दी है।
लखनऊ: सूबे की राजधानी में 24 जनवरी को आयोजित लखनऊ महोत्सव में शिरकत करने का अगर आपने प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए है। लोगों को महोत्सव में पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां चालू कर दी है।
50 लाख की अष्टधातु मूर्ति संग पकड़े गए दो बदमाश, मामला दर्ज
10 रूटों पर निगम की 50 नगर बसें यात्रियों को महोत्सव स्थल अवध शिल्प ग्राम तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। फिलहाल अभी 9 मार्गों पर बसों को चलाने का परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है। जरूरत पड़ने पर और भी सरकारी बसों का संचालन निगम करेगा।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद ने बताया कि लखनऊ महोत्सव को लेकर हम लोग अभी से कार्य कर रहे हैं। लोगों को कार्यक्रम तक जाने में परेशानी न हो इसके लिए प्रयास जारी है।
ध्यान दें...इन रूटों पर चलेंगी लखनऊ महोत्सव के लिए सिटी बसें
-गुडंबा से कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया, महानगर, बादशाहनगर, पॉलिटेक्निक से कमता होते हुए शिल्प ग्राम तक
- बक्शी का तालाब से मड़ियांव, सीतापुर रोड पक्का पुल होते हुए अवध शिल्प ग्राम तक
- दुबग्गा से बिठौली-इंजीनियरिंग कॉलेज टेढ़ी पुलिया-मुंशीपुलिया-पॉलीटेक्निक से कमता होते हुए अवध शिल्प ग्राम
- पीजीआई से उतरेठिया होते हुय अवध शिल्प ग्राम तक
- चारबाग से तेलीबाग-उतरेटिया-शहीद पथ होते हुए अवध शिल्प ग्राम तक
- स्कूटर इंडिया से अवध चौराहा- तेलीबाग-उतरेटिया-शहीद पथ होते हुय अवध शिल्प ग्राम तक
- विराजखंड से चिनहट कमता होते हुए शिल्प ग्राम तक
- दुबग्गा से ठाकुरगंज-चौक-कैसरबाग-यूनिवर्सिटी रोड-कपूरथला- महानगर-बादशाहनगर-पॉलीटेक्निक कमता होते हुए प्रोग्राम स्थल तक
- राजाजीपुरम से बुद्धेश्वर-अवध चौराहा-तेलीबाग-उतरेटिया-शहीद पथ होते हुए अवध शिल्प ग्राम तक