Bulandshahr : बुलंदशहर में युवकों की बर्बर पिटाई, वीडियो वायरल तो पुलिस अब मान रही संगीन वारदात
Bulandshahr : बुलंदशहर में एक पक्ष के लोगों ने तीन युवकों को सरेआम सरेराह लाठी, डंडों, चप्पलों व इटों से जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया।;
Bulandshahr : जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर साइड को लेकर एक पक्ष के लोगों ने तीन युवकों को सरेआम सरेराह लाठी, डंडों, चप्पलों व इटों से जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। यवकों को निर्ममता पूर्वक पीटने जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जहाँगीराबाद कोतवाली पुलिस ने संगीन मामले का अल्पीकरण कर महज एनसीआर में दर्ज कर डाला, मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करा कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
मामला जनपद के जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रिवाड़ा का बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले सड़क पर साइड न मिलने पर एक पक्ष के लोगों ने तीन युवकों को निर्ममता पूर्वक पीटा था। वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ तीन युवकों को पीटती नजर आ रही है।
दरअसल अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव भैलई निवासी युवक एक वाहन में सवार होकर जहाँगीराबाद की तरफ जा रहे थे कि सड़क पर वाहन को साइड देने को लेकर हुआ। विवाद इतना गहरा गया कि कई लोग एकत्र हो गये और तीनों युवकों की लाठी डंडों व ईंट से जमकर पिटाई की गई। इस घटना में तीनों युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। इस घटना की वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और घायल युवकों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर के लिये रिफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष का कहना है कि सड़क पर साइड को लेकर दूसरे पक्ष से जुड़े दर्जनभर हमलावरों ने उनको जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारपीट की थी। पीड़ितों का दावा है कि पुलिस ने घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
संगीन मामला एनसीआर में दर्ज
सरेआम तीन युवकों के साथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दे देने के संगीन मामले को जहांगीराबाद पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज कर डाला।
वीडियो के आधार पर की जाएगी विधिक कार्यवाही
सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र ने मामले को संगीत मानते हुए बताया कि घटना 1 सप्ताह पुरानी है घटना के बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के आधार पर वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान करा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।