Corona Update: मेरठ में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, बीते 24 घंटों में 8 नए कोरोना केस दर्ज, ओमीक्रोन की आशंका ने बढ़ाई चिंता
स्वास्थ्य विभाग ने आज मिले आठ संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
Corona Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में अब कोरोना ग्राफ (Corona Update Today) बढ़ने लगा है। कल मेरठ में चार मरीज मिले थे। जबकि आज आठ कोरोना के नए मरीज (meerut corona active cases today) मिले हैं। यह संख्या पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज मिले आठ संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य महकमें के अनुसार आज 5703 सैंपल की जांच में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में एडमिट किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन के अनुसार विदेश से लौटे 67 और लोंगो की सूची स्वास्थ्य महकमें को मिली है। जिसमें 49 के सैंपल आरटी-पीसीआर के लिए भेजे हैं। विदेश से आने वाले कुल 2234 लोंगो की सीची विभाग को मिल चुकी है। इसमें 198 के नम्बर रिपीट हु हैं। नौ लोग वापस जा चुके हैं। चार यहां पहुंचे ही नही। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कल गंगानगर में संक्रमिक मिलने के बाद मुख्य रास्ते बैरिकेंडिग करते हुए उसे सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों से जुड़े अन्य लोंगो की भी जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन के अनुसार जिले में मंगलवार को 22 हजार से अधिक लोंगो का टीकाकरण कराया गया। उन्होंने बताया कि क्योंकि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में वायरस से लड़ने के लिए लोंगो में कितनी प्रतिरोधक क्षमता है,सीरो सर्वे के जरिये जांच शुरु की गई है।