Meerut News: 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' स्लोगन के साथ शहर में भाजपा ने चलाया जागरूकता अभियान
Meerut News: मेरठ जनपद में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की अगुवाई में आज ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ स्लोगन के साथ मास्क लगाओ जागरूकता अभियान की शुरूआत शास्त्री नगर सेंट्रलमार्केट से की गई।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों एवं ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ (Bharatiya Janata Party Business Cell) के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (State Convenor Vineet Agarwal Sharda) की अगुवाई में आज 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' स्लोगन के साथ मास्क लगाओ जागरूकता अभियान (Mask lgao Awareness Campaign) की शुरूआत शास्त्री नगर सेंट्रलमार्केट (Shastri Nagar Central Market) से की गई।
भाजपा नेता ने व्यापारियों से की ये अपील
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा (State Convenor Vineet Agarwal Sharda) ने बाजार में दुकानों जाकर व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि दुकान पर जो भी ग्राहक आए उसको पहले सेनिटाइजर कर मास्क लगाने का आग्रह करें। अगर ग्राहक के पास मास्क नहीं है, तो उसे मास्क पहनाकर ही अपना व्यापार करें। क्योंकि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (coronavirus ) की शुरुआत हो गई है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) देश एवं प्रदेश की जनता से बार-बार अपील कर रहे हैं। मास्क लगाएं. 2 गज की दूरी बनाए रखें, जिससे आपका और आपके परिवार का जीवन सुरक्षित रहे।
कोरोना वैक्सीन लगाने की किया आग्रह
विनीत शारदा (State Convenor Vineet Agarwal Sharda) ने आज बाजार में सभी व्यापारियों एवं आने वाले ग्राहकों एवं माता-बहनों से मास्क लगाने की अपील की और जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, उन्हें मास्क दिया। साथ में भाजपा नेता विनीत शारदा (State Convenor Vineet Agarwal Sharda) ने लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन जरूर लगवा लें, क्योंकि वैक्सीन और मास्क ही आपके और आपके परिवार के जीवन को बचा सकती है। बाजार में व्यापारियों की दुकानों पर स्टीकर लगाया मास्क नहीं तो सामान नहीं।
ये रहे उपस्थित
मास्क लगाओ जागरूकता अभियान (Mask lgao Awareness Campaign) में विनीत अग्रवाल शारदा (State Convenor Vineet Agarwal Sharda) के साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ शास्त्री नगर मण्डल (BJP Business Cell Shastri Nagar Mandal) संयोजक मनोज गुप्ता सेंट्रल (Convenor Manoj Gupta Central), मार्केट के अध्यक्ष किशोर वाधवा (Market President Kishore Wadhwa), महामन्त्री महिपाल सिंह (General Secretary Mahipal Singh), व्यापार मण्डल में महामन्त्री जितेन्द्र अग्रवाल (General Secretary Jitendra Agarwal) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।