Moradabad Virat Video: पेट्रोल पंप पर खुले आम हो रहीं आटो वालें से सीएनजी की उगाही ,वीडियो वायरल

Moradabad Virat Video: अब सवाल ये उठ रहा ही की शहर के बीचों बीच सीएनजी पंप पर पंप कर्मियों द्वारा आटो चालकों से इस तरह की अवेध उगाही सीएनजी पंप मालिक और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत तो नहीं है।;

Report :  Sudhir Goyal
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-16 19:16 IST

आटो चालक और पेट्रोल पंप के कर्मचारी की तस्वीर 

Moradabad Viral Video: मुरादाबाद में पंट्रोल पंप सीएनजी देने में अवैद उगाही का खेल खुलेआम चल रहा है। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र स्थित फाटक पर सीएनजी के पेट्रोल पंप पर ऑटो वालों से पेट्रोल पंप के कर्मचारी सीएनजी देने में अवेध उगाही का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो तेजी से वायरल होने पर प्रथम डीटीओ संबंधित थाने पर संपर्क कर वायल वीडियो की सत्यता जानने की कोशिश की तत्पश्चात वायल वीडियो में हमें दिखाई दे रह हे की एक ऑटो चालक पेट्रोल पंप पर खड़े एक व्यक्ति को कुछ पैसे पर्स की आड़ से दे रहा हे बाद में शोर होने पर एक तब कुछ फाड़ते हुए कह रहा ही लो फाड़ दिया

इस बाबत जब पेट्रोल स्वामी से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई बात नहीं की

अब सवाल ये उठ रहा ही की शहर के बीचों बीच सीएनजी पंप पर पंप कर्मियों द्वारा आटो चालकों से इस तरह की अवेध उगाही सीएनजी पंप मालिक और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत नहीं तो और क्या है, ये तो मात्र एक ऐसा मामला हे जो वायल वीडियो के माध्यम से सामने आ गया। वरना शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर घर टोली की शिकायते आम बात हो गई ही है।

सूत्र बताते हैं की पेट्रोल पंप पर घट तोली की शिकायत करने के बाद भी खाद्य पूर्ति अधिकारी विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं होती है। उल्टे घट तोली करने वाले पेट्रोल कर्मी यदा कदा कहते ही की हम तो अधिकारियों को पूरा हिस्सा पहुंचाते हे तो हम क्यों डरे

Tags:    

Similar News