UP Election 2022: सपाइयों की साजिश नाकाम, धर्म गुरुओं के नाम से की फर्जी अपील, पुलिस ने प्रेस को कराया बंद

UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने समाचार पत्र के संपादक को पकड़कर थाने ले आई और प्रेस को बंद करा दिया गया।

Report :  Sudhir Goyal
Published By :  Shreya
Update:2022-02-13 22:55 IST

सपा के समर्थन में छपी अपील (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के नेताओं में प्रचार (Election Campaign) समाप्ति के बाद शह और मात का खेल शुरू हुआ। राजनीति से आगे बढ़कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अब घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। अपनी गंदी राजनीति में शहर इमाम समेत धर्मगुरुओं के नाम भी घसीट लिए। कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसका भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस समाचार पत्र के संपादक को पकड़कर थाने ले आई और प्रेस को बंद करा दिया गया। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी (Haji Mohd Rizwan Qureshi) की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। समाचार पत्र में साइकिल के हक में मतदान करने की फर्जी अपील छापी गई। 

आपको बता दें कि एक सप्ताह विशेष अंक प्रकाशित किया और बीती मध्य रात्रि शहर में बांट दिया गया। समाचार पत्र में शहर इमाम समेत विभिन्न धर्मगुरुओं और दरगाह के सज्जादानशीनों की अपील देख कांग्रेस प्रत्याशी हैरान रह गए। उन्होंने धर्मगुरुओं और सज्जादानशीनों से वार्ता की तो उन्होंने ऐसी अपील जारी करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद हाजी रिजवान ने पुलिस से शिकायत कर दी। 

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

एसडीएम और सीओ ने संयुक्त रूप से सीधी सराय स्थित प्रेस पर छापा मारकर अखबार को जब्त कर लिया और प्रेस को बंद कर दिया। पुलिस संपादक को भी पकड़ कर थाने लाया गया है। मौके पर मौजूद सीओ का कहना है कि किसी पार्टी के नाम से प्रचार करना आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्स एप पर वायरल मैसेज पर रखी जा रही नजर 

सबसे ज्यादा नजर व्हाट्स एप पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेज (Viral Message) पर है। प्रशासन का कहना है कि किसी प्रत्याशी को जिताने की फर्जी अपील तथा किसी को हराने की अपील पर खासतौर पर नजर रखी जारी है। इसी तरह भड़काऊ सामग्री पर भी प्रशासन निगरानी कर रहा है। व्हाट्स एप पर अपील करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सभी थानों को हिदायत दे दी गई है।

गौरतलब है कि समाचार पत्र में छपी फर्जी अपील (Fake Appeal In Newspaper) को कुछ लोग व्हाट्सएप पर एक-दूसरे को तेजी से भेज रहे हैं। हालांकि शहर इमाम समेत सभी धर्मगुरुओं और सज्जादानशीनों ने अखबार में छपी अपील का खंडन करते हुए अपील की है कि शांति बनाए रखें, सभी लोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देने के लिए स्वतंत्र है।

संपादक ने दी सफाई 

इस बीच संपादक ने पत्रकारों को बताया कि सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने उन्हें यह अपील छापने के लिए दी थी। इसके विपरीत पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा है कि यह विपक्षी दल की सजिश है, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा है कि उनकी लोकप्रियता से विपक्षी दलों के प्रत्याशी घबरा गए हैं और इस तरह की साजिश कर रहे हैं।

देहात विधानसभा क्षेत्र (Moradabad Dehat Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी इकराम (Haji Ikram Qureshi) का कहना है कि सपा प्रत्याशी अपनी हार देखकर जनता को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं। इस बीट शाम ढलने होने तक पुलिस का रवैया भी बदल गया। थाना प्रभारी गलशहीद ने बताया कि संपादक को सुप्रीम कोर्ट का आदेश तामील करने के लिए लाया गया था, बाद में उन्हें भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रेस के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News