इन दो जिलों में मोबाईल वैन से दिमागी बुखार के मरीजों का होगा इलाज

यूपी में अब मोबाइल वैन से इंसेफिलाइटिस मरीजों का इलाज होगा। गोरखपुर और सिद्दार्थ नगर में मोबाइल मेडिकल वैन के जरिए दिमागी बुखार के रोगियों के इलाज की व्यवस्था टाटा ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी। गोरखपुर के पिपराईच और सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार ब्लॉक को दिमागी बुखार के नियंत्रण व उपचार के लिए आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

Update:2018-05-30 22:39 IST
इन दो जिलों में मोबाईल वैन से दिमागी बुखार के मरीजों का होगा इलाज

लखनऊ: यूपी में अब मोबाइल वैन से इंसेफिलाइटिस मरीजों का इलाज होगा। गोरखपुर और सिद्दार्थ नगर में मोबाइल मेडिकल वैन के जरिए दिमागी बुखार के रोगियों के इलाज की व्यवस्था टाटा ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी। गोरखपुर के पिपराईच और सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार ब्लॉक को दिमागी बुखार के नियंत्रण व उपचार के लिए आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। मोबाईल वैन क्षेत्रों का भ्रमण कर रोगियों की जाँच व इलाज कर लोगों को जागरूक करेंगे। इस बाबत बुधवार को यूपी सरकार और टाटा ट्रस्ट के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इस प्रकार की मोबाइल यूनिट्स शुरू की जाएगी। टाटा ट्रस्ट की ओर से बुर्जीस तारापोरवाला ने कहा कि ट्रस्ट प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। जन जागरूकता फैलाने के लिए सभी संभव प्रयास करेगा। राज्य सरकार की ओर से डा विकासेंदु अग्रवाल (संयुक्त निदेशक) नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

टाटा ट्रस्ट इन दोनों ब्लॉकों में दिमागी बुखार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। इसका मकसद दिमागी बुखार से होने वाली विकलांगता और मृत्यु दर पर नियंत्रण करना है। समझौते पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ पदमाकर सिंह और प्रमुख वित्त अधिकारी टाटा ट्रस्ट बुर्जीस तारापोरवाला ने हस्ताक्षर किया।

Tags:    

Similar News