Lakhimpur Kheri: पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव वैभव मिश्रा का एक्सीडेंट, घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती
Lakhimpur Kheri: पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव वैभव मिश्रा का बेलरावा चीनी मिल से लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। जिसमें महासचिव वैभव मिश्रा व उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए।;
Lakhimpur Kheri: पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव वैभव मिश्रा का बेलराया चीनी मिल से लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। जिसमें महासचिव वैभव मिश्रा व उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों लोगों पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर दोनों लोगों का इलाज चल रहा है। वैभव मिश्रा बाल-बाल बच गए हैं जबकि उनकी पत्नी का हाथ फैक्चर हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली इलाके के बेलराया मे जीएम की गाड़ी को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी में बैठे डलवाया चीनी मिल के जीएम और उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में जीएम और जीएम की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के मुताबिक दोनों घायलों का पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
यह घटना सुबह की बताई जा रही है। उनकी गाड़ी टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीएम की गाड़ी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। फिलहाल दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली ढकेरवा चौराहे पास की बताई जा रही है। कोहरे की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने मामले को देखकर बोलेरो गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कब तक पुलिस के हाथों में बोलेरो चालक होगा। एक्सीडेंट बेलरायां चीनी मिल के जीएम का हुआ था। उसमें जीएम और जीएम की पत्नी बैठी हुई थी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।