SMARTIES ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, माडर्न स्टाइल में होती है नौनिहालों की ट्रेनिंग
राजधानी के हाईटेक प्लेस्कूल स्मार्टीज के किड्स ने फैमली सब्जेक्ट की उपयोगिता को अनूठे अंदाज में दर्शकों के सामने रखा।
लखनऊ: राजधानी के हाईटेक प्लेस्कूल स्मार्टीज के किड्स ने फैमली सब्जेक्ट की उपयोगिता को अनूठे अंदाज में दर्शकों के सामने रखा।
मौका था स्मार्टीज प्ले स्कूल एंड डे केयर अलीगंज लखनऊ द्वारा रीजनल साइंस सेंटर के आडिटोरियम में परिवार विषय पर आयोजित कार्यक्रम का, जिसमें नन्हें मुन्नों ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया।
मोबाइल एप से पैरेंटस हर सेकेंड रखते नजर
प्ले स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि यह लखनऊ का पहला प्ले स्कूल है जहां मोबाइल एप से पैरेंट्स को सीसीटीवी के लाइव फीड के जरिए उनके बच्चों की हर पल की गतिविधियों से रूबरू कराया जाता है। इतना ही नहीं यह स्कूल बच्चों की आधुनिक शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करता है।
बच्चों को मिले प्राइज
प्ले स्कूल के इस कार्यक्रम के अंत में समाजसेविका ताहिरा हसन ने बच्चों को प्राइज और सर्टिफिकेट बांट कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर कई पैरेंट्स ने स्मार्टीज के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। अंत में स्कूल की संचालिका शालिनी प्रजापति ने यह भी बताया कि इस स्कूल में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है।
Photo Credit: ASHUTOSH TRIPATHI