जहरीली शराब के ठिकानों पर पुलिस का छापा, 1600 किलोग्राम लहन बरामद, एक महिला गिरफ्तार

एसपी अनीस अहमद अंसारी के निर्देश पर जनपद में उतारी जा रही कच्ची शराब के ठिकानों में लगातार छापेमारी हो रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुरा में भी देशी शराब

Update:2017-07-17 16:55 IST

महोबा: एसपी अनीस अहमद अंसारी के निर्देश पर जनपद में उतारी जा रही कच्ची शराब के ठिकानों में लगातार छापेमारी हो रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुरा में भी देशी शराब के ठिकाने पर आबकारी और बजरिया चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने जमीन के अंदर दबी लहन को निकाल उसे नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान मौके से तक़रीबन 1600 किलोग्राम लहन और 20 लीटर शराब बरामद की गई है। इस पूरे मामले में एक महिला आरोपी भी गिरफ्तार की गई है।

जहरीली शराब का होता है कारोबार

- महोबा जनपद के कई स्थानों पर निवास कर रहे कबूतरा जाति के लोग जहरीली शराब की भट्टिया उतार रहे है।

- यहां बन रही देशी शराब पीकर लोग मौत को दावत दे रहे हैं।

- ऐसे में अब एसपी अनीस अहमद ने सख्ती दिखाते हुए इन जहरीली शराब के कारोबार पर नकेल डालनी शुरू का कर दी है।

- जनपद में लगातार छापेमारी चल रही है तो वहीँ मुख्यालय में भी इनके ठिकानों पर पुलिस कार्यवाही करती नजर आ रही है।

आज(17 जुलाई) आबकारी और बजरिया चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला आलमपुरा में बने कबूतरों के डेरे पर दबिश दी। पुलिस के आने की सुचना पर मौके से कई लोग भाग गए। वहीँ पुलिस ने जेसीबी की मदद से जमीन में गड़ी लहन को निकलवाकर नष्ट कराया। साथ ही मकान के अंदर रखी लहन को भी नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने तक़रीबन 1600 किलोग्राम लहन नष्ट किया। ​

Similar News