मोदी की सुरक्षा के लिए डिफेंस एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र बना बुलेटप्रूफ कन्वेषन सेंटर

राजधानी लखनऊ में आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेन्स एक्सपो के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना है। उ

Update:2020-01-30 13:00 IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेन्स एक्सपो के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना है। उनके साथ गृह मंत्री अमित षाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य र्केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदष सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहेगें। इन सभी मंत्रियों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम बुलेट प्रूफ कन्वेषन सेंटर बनाया गया है जो पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है।

अत्याधुनिक सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को किया जाएगा प्रदर्शित

लखनऊ के सेक्टर वृंदावन योजना में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के दौरान सेना के मध्य कमान द्वारा अत्याधुनिक सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा। एक्सपों के दौरान भारतीय सैन्य षौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ सजीव युद्धक प्रदर्षन के साथ-साथ सैन्य संस्कृति की एक झलक भी दर्षकों का मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को मिली कश्मीर में 2 आतंकियों की सूचना, इस वजह से रुका सर्च ऑपरेशन

तीनों सेना के जवान करेगें साहसिक प्रदर्शन

डिफेंस एक्सपों का दूसरा कार्यक्रम स्थल गोमती नदी के किनारे, बीरबल साहनी मार्ग होगा जहाॅं भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना एवं तटरक्षक के जवान सजीव साहसिक प्रदर्शन करेगें। भारतीय सेना का सिम्फनी बैंड प्रदर्षन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान आकर्शण का केन्द्र होगा। इसे देखने के लिए आम लोगों का प्रदेश खुला रहेगा। पाॅंच दिवसीय यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना का सूर्या कमान एवं राज्य प्रषासन सहित एचएएल के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दुनियाभर के देशों में दहशत, कोरोना का कहर जारी,मरने वालों की संख्या में इजाफा

PM मोदी करेगें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एक समन्वय के साथ दिन-रात जुट हुए हैं। डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें। 6 एवं 7 फरवरी को बिजनेस दिवस होगा। 5 से 7 फरवरी तक प्रवेश पास के आधार पर होगी जबकि 8 एवं 0 फरवरी को आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

गोमती नदी तट पर सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ सैनिक मोडल, छोटे सैन्य हथियार, के साथ जम्प सूट, टी-90 टैंक एवं बीएमपी-प्प् आदि प्रदर्शित होगें। जबकि सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल पर टी-90 के साथ-साथ बीएमपी, बंकर, जिली सूट के साथ सैनिक एवं सियाचिन रस्मी एवं युद्धक पोषाक के साथ सेल्फी प्वाइंट प्रदर्षित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: वसंत पंचमी: जब सीएम योगी ने उड़ाई पतंग और किया गंगा में स्नान

इन सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को किया जाएगा प्रदर्शित

सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना द्वारा जिन सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्षित किया जायेगा। उनमें - टी-90 , बीएमपी, सिमुलेटर फायरिंग रेंज, सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, ब्रिज लेयर टैंक, फुल विड्थ माइन प्लाउ, 155 एमएम बोफोर्स एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लांचर, कम्फ्लेग्ड मोटरसायकिल, चिता हेलीकाॅप्टर, आम्र्ड रिकवरी व्हिकल, आकाष -सरफेस टू एयर मिसाइल, के-9 वज्र, अल्ट्रा लाइट हाॅवित्जर-एम777, तंगुस्का एडी सिस्टम, चिल्का एडी सिस्टम, पिनाका, इंन्द्र राडार, ऑल टेरेन व्हिकल, हाई मोबिलिटी व्हिकल, सर्वत्र बीआर, एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर अदि शामिल हैं।

डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आम्र्ड प्लेटफार्म, काउन्टर माइन फलेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली ऑपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड ऑर्डनेन्स हैन्डलिंग रोबोट जबकि भारतीय वायु सेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच षामिल होगें।

यह भी पढ़ें: केरल से राहुल की हुंकार, कहा- मैं भारतीय हूं, यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं?

Tags:    

Similar News