PM मोदी की बायोपिक के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में 12 अप्रैल को सुनवाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' के चुनाव के दौरान प्रसारण पर रोक लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका को सुनवाई हेतु 12 अप्रैल को पेश करने का आदेश दिया है।

Update:2019-04-05 21:24 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' के चुनाव के दौरान प्रसारण पर रोक लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका को सुनवाई हेतु 12 अप्रैल को पेश करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट में कांग्रेस के 72 हजार देने के चुनावी वादे के खिलाफ टली सुनवाई

कोर्ट ने यह आदेश इस जानकारी के बाद दिया है कि इसी फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका की सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। याची अधिवक्ता सुनील यादव ने कोर्ट को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें...4 चरणों में 360 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा पाकिस्तान

यह आदेश न्यायमूर्ति पीके एस बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने सनाउल्ला खान की जनहित याचिका पर दिया है। भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिवक्ता बीएन सिंह ने भी कोर्ट को जानकारी दी। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि ऐसी याचिकाएं अन्य हाईकोर्ट में खारिज हो गयी हैं।

Tags:    

Similar News