पुलिस का कारनामा: चार साल पहले मृत व्यक्ति पर 107/16 की कार्रवाई
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिभंग की कार्रवाई करने में बिलग्राम पुलिस ने भारी लापरवाही बरती है और मुर्दों पर भी 107/16 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। घर पर नोटिस पहुंचने के बाद शांतिभंग की आशंका में पाबंद लोगों के परिजन परेशान हैं।;
हरदोई: पुलिस का एक ऐसा लापरवाह चेहरा सामने आया है जिसने लोगों को हैरत में डाल रखा है। दरअसल चार साल पहले मर चुके अधेड़ व्यक्ति पर पुलिस ने 107/16 की कार्यवाई कर दी है। जब मृतक के परिजनों के पास नोटिस पहुंचा तो परिजनों को हैरानी हुई।
अब परिजन परेशान है और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे है। एसपी ने बताया कि सम्बंधित प्रकरण की जांच सीओ से कराई गयी जिसके बाद लापरवाही पर सम्बंधित दरोगा पर कार्यवाई की गई है और मामले से एसडीएम को भी अवगत कराया गया है।
ये भी देखें: महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करे आयोग: दिल्ली महिला आयोग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिभंग की कार्रवाई करने में बिलग्राम पुलिस ने भारी लापरवाही बरती है और मुर्दों पर भी 107/16 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। घर पर नोटिस पहुंचने के बाद शांतिभंग की आशंका में पाबंद लोगों के परिजन परेशान हैं।दरअसल चुनाव शांतिपूर्वक कराने के उद्देश्य से डीएम ने अराजकतत्वों को शांतिभंग में पाबंद करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे। बच्चों, बूढ़ों, दिव्यांगों और
सम्मानित नागरिकों को पाबंद न करने की हिदायत भी पुलिस को दी गई थी। डीएम की इस हिदायत का बिलग्राम कोतवाली के दरोगा जावेद अख्तर ने ध्यान नहीं रखा। कस्बे का मोहल्ला मलकण्ठ जावेद अख्तर के ही हलके में आता है। दरोगा ने यहां के निवासी जलालुद्दीन पुत्र मुंशी को 24 मई तक के लिए 107/16 में पाबंद करा दिया है।