फरियादी की कॉलर पकड़कर पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
लोगों का आरोप है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वाले थाने के गेट पर धरना दे रहे फरियादी को कॉलर पकड़कर घसीट रहे हैं और उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।
प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली में पुलिस द्वारा गेट पर धरना दे रहे फरियादी युवक को बर्बर तरीके से घसीटने और पिटाई करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पट्टी कोतवाली की पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। लोग अब कोतवाल नारेन्द्र सिंह समेत आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को ये घटना हुई थी।
जमीन विवाद में पुलिस से मदद की गुहार लगाने के लिए पट्टी तहसील के गेट पर एक युवक धरना दे रहा था। आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में दोषियों के साथ मिली हुई है। उसने उल्टे पीड़ित पक्ष के साथ ही अभद्रता की। उसे गेट से कॉलर पकड़कर घसीटा और उसके साथ मारपीट भी की।
[video data-width="640" data-height="360" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/pratapgarh.mp4"][/video]
हादसों से कांपा मेरठ: एक महिला समेत दो लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
घटना के एक दिन बाद भी अभी तक इस मामले में कोतवाल समेत आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।
घटना के इतने वक्त बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई एक्शन न लिए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। थाने के गेट पर फरियादी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह का बर्ताव किये जाने की घटना की अब हर कोई निंदा कर रहा है। साथ ही जिले के आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
लोगों ने आला अधिकारियों पर आरोपी पुलिसकर्मियों को जान बूझकर बचाने और उनके खिलाफ अभी तक इस मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
बलिया से बड़ी खबर, गंगा की स्वच्छता के लिए निकली अतुल्य गंगा यात्रा
उच्च अधिकारियों पर लगा आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने का आरोप
लोगों का आरोप है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वाले थाने के गेट पर धरना दे रहे फरियादी को कॉलर पकड़कर घसीट रहे हैं और उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।
लोगों ने सवाल खड़ा किया है अगर कोई पीड़ित है तो वह आखिर पुलिस से ही तो मदद मांगेगा? अगर पुलिस उसकी बात नहीं सुनेगी तो फिर उसकी बात कौन सुनेगा और वह मदद मांगने के लिए किसके पास जाएगा?
लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से अब इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस का अस्तित्व खत्म करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी के बाद रायबरेली में तैयारी