बहराइच: सीएम अखिलेश यादव भले ही छवि सुधारने के लाख दावे करते हों, लेकिन यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बहराइच में दरगाह पुलिस ने गाड़ी चोरी के आरोप में एक युवक सोनू पर प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दीं। पांच दिन तक उसे बुरी तरह पीटा। प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और हीटर पर यूरिन कराई।
हालत बिगडऩे पर छोड़ा
आरोप साबित ना होने और हालत बिगड़ने पर उसे रिहा कर दिया गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। डीएम अब मामले में जांच की बात कह रहे हैं। एसपी ने एसओ अजीत वर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
चलने-फिरने के लायक नहीं
-विक्टिम सोनू डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में दर्द से कराह रहा है।
-मां बिस्मिल्ला के मुताबिक, बेटे को छूठा आरोप लगाकर उठा लिया गया।
-थाने में पांच दिन तक इस कदर पीटा गया है कि चलने-फिरने लायक भी नहीं रहा।
-पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें एक निर्दोष पर पार कर दीं।
जांच का दावा कर रहे अधिकारी
इस मामले के सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने मामले की जानकारी होने की बात कहते हुए जांच की बात कही है।