रमजान से पहले पुलिस हुई मुस्तैद, ड्रोन से रख रही हर गतिविधि पर नजर
पवित्र रमजान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को भी सुरक्षा की दृष्टि से अमेठी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी। लाकडाउन के दौरान आज जुमे की नमाज को लेकर अमेठी मे सभी मस्जिदो पर पुलिस के पहरे बिठाए गए थे।;
अमेठी। देश भर मे शनिवार से पवित्र रमजान की शुरुआत होने जा रही है। उधर कोरोना महामारी की दृष्टि से देश के अंदर लाकडाउन भी लगाया गया है। ऐसे मे सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घरों मे नमाज अदा करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अमेठी पुलिस प्रशासन ने रमजान के रोजों से ठीक पहले कमर कस ली है।
ये भी पढ़ें...यूपी में मौसम बदलेगा करवट, झमक के बरसेंगे बादल
सभी मस्जिदो पर पुलिस के पहरे
पवित्र रमजान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को भी सुरक्षा की दृष्टि से अमेठी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी। लाकडाउन के दौरान आज जुमे की नमाज को लेकर अमेठी मे सभी मस्जिदो पर पुलिस के पहरे बिठाए गए थे।
ख़ास बात ये कि पुलिस ड्रोन कैमरे से क्षेत्र कि निगरानी कर रही थी। पुलिस ने नमाज को लेकर मस्जिदों का भी निरीक्षण भी किया, साथ ही साथ पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक करते हुए घरो मे रहने और सुरक्षित रहने की अपील किया।
सीओ अमेठो पीयूष कांत राय भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे मानिटरिंग करते रहे और लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिदायत देते रहे कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें...लाखों होंगे बेरोजगार: सामने आई ये रिपोर्ट, भारतीयों के लिए बुरी खबर
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन
आपको बता दें कि आज डीएम अरुण कुमार ने जगदीशपुर स्थित जाफरगंज सब्जी मंडी का भी निरीक्षणकिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही थाना इन्हौना बार्डर पर आने-जाने वाले वाहनों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही डीएम ने तिलोई स्थित 200 शैय्या वाले हॉस्पिटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया, क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की देखभाल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किचन का निरीक्षण करते हुएखाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें...पिछले 24 घंटों में UP के 5 जिलों से सामने आए 80 केस, संक्रमण दर में हुआ ये बदलाव
रिपोर्ट- असगर नकी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।