कानपुर: गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बर्रा छह इलाके से बीजेपी एमएलए सत्यदेव पचौरी के लापता होने के पोस्टर रविवार रात को स्थानीय लोगों ने लगाए हैं। साथ ही जानकारी देने वाले को 500 रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।
क्या लिखा है पोस्टर में
-पोस्टर में लिखा है, ‘माननीय सत्यदेव पचौरी विधायक गोविन्द नगर लापता।
-खोज कर लाने वाले को 500 रुपए का इनाम।
-पिछले चुनाव के समय थे दिखे, तबसे हैं लापता।
-क्षेत्रीय जनता गोविन्द नगर विधान सभा।
यह भी पढ़ें ... कल्याण के MP बेटे के लापता होने के लगे पोस्टर, रखा गया 11 रुपए का इनाम
क्या कहना है क्षेत्रीय लोगों का
-स्थानीय लोगो का कहना है पोस्टर में लिखी बातें सही हैं।
-इस क्षेत्र में तमाम समस्याएं होने के बाद भी, एमएलए का कोई अता पता नही रहता है।
-एमएलए सत्यदेव विधानसभा चुनाव के बाद से गायब हैं और क्षेत्रीय जनता की कोई सुध नही लेते हैं।
-वह क्षेत्र में विकास के नाम पर वह शून्य रहे हैं।
-लोगों का कहना है कि यदि सत्यदेव पचौरी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आए तो उनका स्वागत बदसलूकी के साथ किया जाएगा।