Pratapgarh News: तहसील दिवस पर आईजी ने सुनीं समस्याएं, त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश
Pratapgarh News: उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए रहने की बैरक है, मेश है उसे अच्छा बेहतर बनाया जा सके, इसके लिए निर्देश दिया। बाउंड्री आदि खराब कंडीशन में है, उसे ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया है।;
Pratapgarh News: प्रयागराज के आईजी चन्द्र प्रकाश ने आज कुंडा तहसील दिवस में जनसमस्याएं सुनी और मातहतों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने आज कोतवाली व सीओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया और जंक यार्ड बनी कोतवाली देख गाड़ियों की जल्द नीलामी व इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने को भी कहा।
प्रयागराज के आईजी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस कर्मियों के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसे सुधारने की आवश्यकता है। अपने दौरे के बाबत प्रयागराज के आईजी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि मेरे द्वारा तहसील समाधान दिवस को अटेंड किया गया है, थाना का निरीक्षण किया गया है, यहां पर जो इंफ्रास्ट्रक्चर है उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है।
कर्मचारियों के बैरक व मेष ठीक किए जाने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए रहने की बैरक है, मेश है उसे अच्छा बेहतर बनाया जा सके, इसके लिए निर्देश दिया। बाउंड्री आदि खराब कंडीशन में है, उसे ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जो माल मुलाकाती है, गाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है उसका नियमानुसार डिस्पोजल करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि यहां पर कम संख्या में रहे वाहनों की जिससे कि थाना परिसर खाली दिखाई पड़े और इसको थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।
महिलाओं के साथ अच्छे व्यवहार के दिए निर्देश
इसके अलावा यहां पर आगंतुक कक्ष बनाया जा रहा है, ताकि यहां पर जो जनता आए उसके बैठने के लिए सहूलियत हो सके उनकी प्राथमिकता के आधार पर उनकी सुनवाई हो सके, महिला हेल्प डेस्क देखा गया महिलाएं बड़े अच्छे से सुनवाई किया जा रहा है। जो कार्यालय में महिलाएं हैं उनके द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। इन को निर्देशित किया गया है कि जो भी थाने पर महिलाएं आए उनको बहुत अच्छे से ट्रीट किया जाए। प्रॉपर तरीके से उनसे बात किया जाए समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जो शासन की मंशा है उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।
पेंडिंग मुकदमों को तत्काल डिस्पोज करने के निर्देश
आईजी ने थाना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया कि जो भी मुकदमे पेंडिंग है, उसका तत्काल डिस्पोजल करें। जो भी माफिया और सक्रिय अपराधी हैं, उन पर जो सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।