Prayagraj: चुनावी रंजिश के चलते युवक की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार

Prayagraj: प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के पालीकरनपुर गांव का है, जहां गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल गया। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर एस आर एन ले गये, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Report :  Syed Raza
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-04 23:54 IST

चुनावी रंजिश के चलते युवक की गोली लगने से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Prayagraj: प्रयागराज में अपराधी बेलगाम है। ताजा मामला सरायइनायत थाना क्षेत्र (Sarainayat Police Station Area) के पालीकरनपुर गांव का है, जहां गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल गया। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर एस आर एन ले गये, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गये, मामला चुनावी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है।

अस्पताल में हुई आशीष की मौत

सरायइनायत थाना क्षेत्र (Sarainayat Police Station Area) के पालीकरनपुर गांव के बाबू चन्द यादव पीएसी में दरोगा है। इन दिनों इनकी तैनाती लखनऊ में है, गांव के राजेश त्रिपाठी के परिवार से इनके परिवार की कुछ अनबन हाल में सम्पन्न हुए। प्रधानी चुनाव से शुरू हुई। बाबू चन्द का छोटा लड़का आशीष यादव उम्र लगभग 23 वर्ष सोमवार की रात लगभग आठ बजे खेत से ट्रैक्टर व थ्रेसर लेकर घर की जा रहा था। गांव में ही सड़क पर स्थित एक चाय की दुकान पर ट्रैक्टर खड़ा कर चाय पी रहा था। तभी कुछ लोग आये और आशीष पर पीछे से फायर झोंक दिया। गोली लगते ही आशीष जमीन पर घायल होकर गिर गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे लेकर एसआरएन ले गये, जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।


प्रधानी के चुनाव को लेकर हुआ था विवाद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। किन्तु आरोपियों का सुराग नहीं लगा। गांव में आकस्मिक हुई इस घटना से सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने बताया कि प्रधानी के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें आज आशीष की हत्या हो गयी। आशीष बीटीसी का छात्र भी है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से प्रयागराज में क्राइम लगातार बड़ा है अपराधी बेखौफ है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News