हादसे का इंतजार! ये प्राइवेट स्कूल नहीं मानता प्रशासन का आदेश, प्रिंसिपल ने कहा- DM नहीं, हम चलाते हैं स्कूल

लखनऊ के अलीगंज के सेक्टर-बी, साईं मंदिर के पास स्थित विद्या ट्री मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल डीएम के आदेशों को नहीं मानती हैं।

Update:2017-01-19 15:10 IST

बंद के बावजूद फैजुल्लागंज स्थित श्याम सुन्दर जमुना दीन इंटर कॉलेज में पढ़ने जाते बच्चे

 

लखनऊ: स्कूल की मनमानी के चलते गुरुवार (19 जनवरी) को एटा में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक स्कूल बस में सवार 25 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हैं। इस हादसे से सबक न लेते हुए राजधानी लखनऊ में भी प्राइवेट स्कूल की मनमानी जारी है। लखनऊ के अलीगंज के सेक्टर-बी, साईं मंदिर के पास स्थित विद्या ट्री मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल डीएम के आदेशों को नहीं मानती हैं। डीएम द्वारा 20 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेशों के बावजूद यह स्कूल खुला है। इस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है यह स्कूल हमारा है और स्कूल डीएम नहीं, हम चलाते हैं। बता दें कि इस स्कूल की प्रिंसिपल पहले भी डीएम के आदेशों को दरकिनार करते हुए बंद के बावजूद स्कूल को खोलती रही हैं। ऐसा नहीं है कि यह मामला विद्या ट्री मॉडर्न स्कूल का ही है बल्कि फैजुल्लागंज का श्याम सुन्दर जमुना दीन इंटर कॉलेज भी बंद के आदेश के बावजूद खुला रहा।

यह भी पढ़ें ... एटा में स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 25 बच्चों की मौत, 3 दर्जन से ज्यादा जख्मी

डीएम का आदेश मान लेते तो बच सकती थी 25 बच्चों की जान

-एटा के अलीगंज थानाक्षेत्र के असदपुर गांव के पास ट्रक और स्कूल बस में भीषण टक्कर हुई।

-इस हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे घायल हैं।

-घायल बच्चों को हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

-यह सभी बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे।

-डीएम ने खराब मौसम और कोहरे को देखते हुए छुट्टी के देश दिए थे।

-इसके बावजूद डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते हुए स्कूल खोला गया और यह बड़ा हादसा हो गया।

-बस में करीब 55-60 बच्चे सवार थे।

क्या था एटा के डीएम का आदेश ?

-डीएम शंभूनाथ ने एटा में शीतलहर की वजह से जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए थे।

-डीएम ने बताया कि हादसे की वजह कोहरा हो सकता है क्योंकि सुबह इस इलाके में बिजिविलिटी काफी कम थी।

-उन्होंने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

 

Tags:    

Similar News