प्रियंका गांधी ने लिखा सीएम योगी को पत्र, जल्द कार्रवाई की मांग
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र 28 नवंबर को लिखा गया है। इसमें उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की घटना दिल दहला देने वाली है। प्रदेश की तमाम शिक्षण संस्थानों में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है।;
मैनपुरी: हैदराबाद कांड के बाद एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। मैनपुरी जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है।
इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद की नवोदय छात्रा की मौत के मामले को उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। पत्र की एक प्रति छात्रा के परिजनों को भी भेजी गई है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र 28 नवंबर को लिखा गया है। इसमें उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की घटना दिल दहला देने वाली है। प्रदेश की तमाम शिक्षण संस्थानों में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है।
ये भी देखें : इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन
उन्होंने कहा है कि घटना को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही जांच और अन्य कार्रवाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तमाम बेटियों की सुरक्षा के लिए इस मामले में कार्रवाई होना जरूरी है।
घटना सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु-
-बताया जा रहा है कि शव का जल प्रवाह परिजनों ने किया था, पुलिस ने नहीं।
-सीबीआई जाँच की अनुशंसा घटना के तत्काल बाद ही कर दी गई थी।
-जब तक सीबीआई केस को टेकअप करेगी तब तक यह जांच एसटीएफ़ करेगी है।
ये है मामला-
गौरतलब है कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे 11वीं में पढ़ती थी। अनुष्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव हॉस्टल में पंखे से झूलता मिला था। परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उनकी बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है।
ये भी देखें : लंदन आतंकी हमला: मारे गए आतंकी का पाक कनेक्शन, POK में बनाना चाहता था……
मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने और पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए मृत छात्रा का परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गया था।
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और मैनपुरी डीएम ने सीबीआई जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा था तब जाकर अनुष्का पांडे के परिवार वालों ने भूख हड़ताल को खत्म किया था। हालांकि 2 महीना बीत जाने के बाद भी मामले की सीबीआई जांच नहीं हुई।