बारात नहीं आई तो घर छोड़कर भागी दुल्हन, पिता ने उठाया ये खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बारात घर ना आने पर लड़की नाज़ार होकर घर से चली हुई, वही पिता ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका कारण लड़की के पिता का दहेज़ ना दे पाना था। ;
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बारात घर ना आने पर लड़की नाज़ार होकर घर से चली हुई, वही पिता ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका कारण लड़की के पिता का दहेज़ ना दे पाना था।
फतेहपुर के बिंदकी का पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव का है। जहां 45 वर्षीया राम सुफल निषाद की पुत्री माला की शादी हमीरपुर जिले में तय हुई थी और 6 दिसंबर को बारात आनी थी। दहेज की मांग नहीं पूरी होने के कारण बाराती लड़की के घर बारात लेकर नहीं आए।
ये भी पढ़ें: पीएम के गढ़ में सपा की सेंधमारी की कोशिश, वाराणसी में शुरु किया ‘मिशन ब्राह्मण’
एसपी से की इस मामले की शिकायत
पीड़ित पिता ने निराश होकर इस बात की शिकायत एसपी से की थी। जिसके बाद पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई थी की तभी इससे जुड़ा एक और मामला सामने आ गया। गुरुवार की शाम जिस लड़की की शादी होने वाली थी वह अचानक ही बिना किसी को बता घर से गायब हो गई। देर रात जब बेटी का पता नहीं चला तो पिता ने घर के अन्दर फंसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट का काम होगा तेज: जारी हुआ लोगो, जानिए इसके बारे में
सात बेटियां और तीन बेटे
इस पूरे मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया की बिंदकी कोतवाली के नए पुरवा गांव से पुलिस को सूचना मिली कि पीड़ित पिता राम सुफल ने अपने घर में फंसी लगा ली। राम सुफल की सात बेटियां है और तीन बेटे।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: जिला प्रशासन से गुस्से में ‘गंगापुत्र’, इस बात पर है नाराजगी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।