KGMU: प्रो. एसपी जैसवार बनी स्त्री एवं प्रसूति विभाग की HOD, कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने ली शपथ
KGMU: राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) के कलाम सेंटर (Kalam Center) में सोमवार को कर्मचारी परिषद् चुनाव में चयनित कर्मचारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
Lucknow: राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) के कलाम सेंटर (Kalam Center) में सोमवार को कर्मचारी परिषद् चुनाव (staff council election) में चयनित कर्मचारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी मौजूद रहे।
मासिक रूप से बैठक कर समस्याओं से कराएं अवगत
कुलपति ने चुनाव द्वारा चयनित सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए, आगे आने वाले समय में साथ मिलकर विश्वविद्यालय कर्मचारियों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं को हल करने को भी कहा। साथ ही, कुलपति ने चयनित कर्मचारियों को मासिक रूप से बैठक कर समस्याओं को अवगत कराने एवं मिलकर उनका निस्तारण करने को भी निर्देशित किया।
इन लोगों ने ली शपथ
कार्यक्रम में निर्वाचित अध्यक्ष विकास सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करूनेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री प्रतीक्षा सोनकर एवं उपस्थित अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी। शपथ पूर्व अध्यक्ष विकास गंगवार द्वारा दिलाई गयी। इस मौके पर कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. एस एन शंखवार, एमएस डॉ. डी. हिमांशु , मुख्य चुनाव अधिकारी केजीएमयू एसए अब्बास, राजेश पाण्डेय एवं केजीएमयू कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रो. एसपी जैसवार बनी स्त्री एवं प्रसूति विभाग की एचओडी
प्रो एसपी जैसवार द्वारा प्रो उमा सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपरांत स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया गया। प्रो एसपी जैसवार क्वीन मेरी चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक भी हैं। वे बीते 32 वर्षों से केजीएमयू में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इस मौके पर विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रो एस पी जैसवार ने कहा, उनका मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उच्च कोटि की चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देना है।