Gorakhpur News : गोरखपुर में PNG आपूर्ति का शुभारंभ कर बोले CM योगी, 'अब पानी की तरह घर-घर पहुंचेगी रसोई गैस'

Gorakhpur News : गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोरेंट गैस की तरफ से प्रदेश में स्थापित 13 ऑक्सिजन प्लांट का भी उद्घाटन किया।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-03 19:51 IST

गोरखपुर में पाइप लाइन से रसोई गैस की सुविधा का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के नागरिकों को एक और बड़ा तोहफा दिया। गोरखपुर का शुमार अब उन चुनिंदा शहरों में हो गया है जहां पाइपलाइन से रसोई गैस की आपूर्ति होती है। सरकार का साथ पाकर टोरेंट कंपनी ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई का काम शुरू किया है। इसका विधिवत शुभारंभ रविवार को सीएम योगी ने खानिमपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया।

सीएम ने गोरखपुर में टोरेंट के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के पहले चरण के तहत 101 लोगों को घरेलू पीएनजी रसोई गैस का कनेक्शन प्रदान करने के साथ ही 8 सीएनजी व सिटी गेट स्टेशन, पराग डेरी में औद्योगिक गैस कनेक्शन व प्रदेश में 13 स्थानों पर स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएनजी को रसोई गैस का बेहतरीन विकल्प बताते हुए कहा कि अब पानी की तरह घर-घर रसोई गैस पहुंचेगी।

जितना खर्च होगा, उतना ही बिल


खानिमपुर में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पीएनजी परम्परागत गैस सिलेंडर से सस्ती होगी। इससे करीब 35-40 फीसद की बचत होगी। साथ ही पाइप लाइन से आपूर्ति मिलने से गैस सिलेंडर ढोने की समस्या भी समाप्त होगी। जितना खर्च होगा, उतना ही बिल आएगा। यानी गैस चोरी की शिकायत भी नहीं रहेगी। कोई भी मौसम हो, रसोई गैस की किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टोरेंट को इस वर्ष मार्च के अंत तक गोरखपुर में 10000 पीएनजी कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया है।

ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोरेंट गैस की तरफ से प्रदेश में स्थापित 13 ऑक्सिजन प्लांट का भी उद्घाटन किया। इसके लिए उन्होंने टोरेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऑक्सिजन उत्पादन में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में पूरी दुनिया ने भीषण ऑक्सिजन संकट का सामना किया था, टोरेंट जैसी संस्थाओं ने यूपी में ऑक्सिजन आपूर्ति और अन्य चिकित्सकीय संसाधनों की व्यवस्था कराने में योगदान दिया था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 127 ऑक्सिजन प्लांट दिए हैं। प्रदेश में 547 ऑक्सिजन प्लांट लग रहे हैं। जिसमें से 490 क्रियाशील हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाजारी की भी शिकायतें आ रही थीं ।

लेकिन अब प्लांट के जरिये वातावरण से ही ऑक्सिजन का निर्माण हो जाने से ऐसी सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। सीएम योगी ने कोविड काल के दौरान मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच करोड़ रुपये दान देने के लिए टोरेंट की प्रशंसा की और कहा कि इस कंपनी ने आगरा में बिजली सुधार के क्षेत्र में भी अच्छा प्रयास किया है।

साकार हो रही पीएम मोदी की स्वच्छ ईंधन की परिकल्पना: मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि सीएनजी और पीएनजी के माध्यम से पीएम मोदी की स्वच्छ ईंधन की परिकल्पना साकार हो रही है। पीएम के प्रति आभार जताते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया, अब उनकी प्रेरणा से रसोई गैस का स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ता बेहतरीन विकल्प मिल रहा है। साथ ही सीएनजी के रूप में डीजल-पेट्रोल का नया, सस्ता और स्वच्छ विकल्प मिला है।

रवि किशन ले जा सकते हैं गैस सिलेंडर, शीतल बाबा कैसे ले जाएंगे

पीएनजी का फायदा बताते हुए सीएम थोड़ा हास्यात्मक मूड में आ गए। उन्होंने कहा गैस सिलेंडर ढोना हो तो रविकिशन (सांसद) ले जा सकते हैं लेकिन शीतल बाबा (विधायक) कैसे ले जाएंगे। या फिर सीताराम जी (महापौर) सिर पर कैसे ढो पाएंगे। सीएम की इन बातों से कार्यक्रम में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा। वास्तव में सीएम यह समझा रहे थे कि पीएनजी होने से रसोई गैस सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिल जाएगी।


यूपी को तेजी से आगे बढ़ा रहे सीएम योगी : रविकिशन

इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर समेत पूरा यूपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि यूपी में पाइप से रसोई गैस घर तक मिलेगी। योगी जी की इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़े प्रसन्न होंगे क्योंकि इस पीएनजी से प्रदूषण भी कम होगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, महापौर सीताराम जायसवाल, सहजनवा के विधायक शीतल पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, टोरेंट गैस के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

2026 तक यूपी में 3300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टोरेंट गैस : निदेशक

टोरेंट गैस के निदेशक जिनल मेहता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण की सराहना की है। उन्होंने कहा कि टोरेंट गैस की योजना यूपी में 2026 तक 3300 करोड़ रुपये के निवेश की है। इसमें से करीब 1800 करोड़ रुपये गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में खर्च किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में इस निवेश से 3000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि यह कंपनी प्रदेश के 15 जिलों में अपने प्रतिबद्ध कार्य से विकास में योगदान दे रही है। टोरेंट का लक्ष्य यूपी में 8.26 लाख से अधिक घरों तक पीएनजी आपूर्ति का है। गोरखपुर समेत चार जिलों में पीएनजी आपूर्ति शुरू हो गई है और आने वाले महीनों में 11 जिलों में आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी।

Tags:    

Similar News