Gorakhpur University Cut Off 2021-22: एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, कृषि और एक्वाकल्चर में प्रवेश का मौका, जल्द करें

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीटेक (B Tech), एमएससी एक्वाकल्चर और एमएससी कृषि पाठ्यक्रमों (M.sc Agriculture Subjects) के खाली सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कटऑफ जारी किये हैं।;

Update:2021-11-18 08:47 IST

गोरखपुर विश्वविद्यालय (फोटोः न्यूजट्रैक)

Gorakhpur University Cut Off 2021-22 : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) के बीटेक (B Tech), एमएससी एक्वाकल्चर (MSc Programs in Aquaculture) और एमएससी कृषि पाठ्यक्रमों (M.sc Agriculture Subjects) के खाली सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कटऑफ जारी किये हैं। अतः प्रवेश के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर मेरिट देख सकते हैं।

क्या है कट ऑफ?

-एमएससी एक्वाकल्चर(MSc Programs in Aquaculture)

-एमएससी प्राणी विज्ञान (MSc in Zoology) या एमएससी पर्यावरण विज्ञान ((MSc in Environmental science) सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार जो एमएससी एक्वाकल्चर (सेल्फ-फाइनेंस पाठ्यक्रम) में प्रवेश लेना चाहते हैं। वो 18 व 19 नवंबर 2021 की सुबह 11 बजे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों के साथ प्राणी विज्ञान विभाग अनुसंधानशाला में पहुंच जाएं।

एमएससी एग्रीकल्चर (MSc Agriculture) 

-समय : सुबह 11-2 बजे तक

-अनारक्षित संवर्ग (मुख्य सूची)- 50 या इससे अधिक के समस्त संवर्ग के उम्मीदवार

-(मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

-अनुसूचित जाति (एससी वर्ग)- सभी कैंडिडेट 

-अन्य पिछड़ा वर्ग- 44 या इससे अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार

बीटेक : प्रवेश सुनिश्चित करा लें, नहीं तो रद्द हो जाएगी सीट

बीटेक में एकेटीयू यूपीसेट 2021 (AKTU UPCET 2021) काउंसलिंग के माध्यम से जिन स्टूडेंट्स को गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) के बीटेक पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के लिए सीट आवंटित है, वे उम्मीदवार सभी प्रमाण पत्रों तथा 30,000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के साथ उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करा लें। अगर इच्छुक उम्मीदवार किन्हीं वजहों से ऐसा नहीं करते हैं, तो आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी। ऐसे ही यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बीटेक प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 के माध्यम से जिन उम्मीदवारों ने बीटेक पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराया है और अभी तक कोर्स फीस 50,000 रुपए जमा नहीं किए हैं, वे सभी गुरुवार तक अवश्य जमा कर दें अन्यथा उनकी आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी।

एमएससी फूड टेक्नोलॉजी (MSc Food Technology)

बीएससी कृषि (BSc Agriculture), गृह विज्ञान (Home Sciences), बीएससी लाइफ साइंस (BSc Life Science) (जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान) के उम्मीदवार जिन्होंने उपरोक्त में से किसी भी वर्ग की एमएससी प्रवेश परीक्षा 2021-22 दी है, लेकिन प्रवेश लेने से वंचित रह गए। साथ ही, ऐसे कैंडिडेट जो प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए हैं, वे यदि एमएससी फूड टेक्नोलॉजी (MSc Food Technology) में प्रवेश के इच्छुक हों, तो 18 नवंबर की सुबह 10 बजे गृह विज्ञान विभाग में प्रवेश ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News